Loading election data...

IND vs AUS: सर रविंद्र जडेजा ने इंदौर टेस्ट में रचा इतिहास, कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

IND vs AUS Ravindra Jadeja record: इंदौर टेस्ट के पहले दिन रविंद्र जडेजा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. जडेजा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

By Sanjeet Kumar | March 2, 2023 8:15 AM
an image

Ind vs Aus 3rd test: भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में पहला विकेट लेने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट चटकाने और 5000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले ये कारनामा सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने किया था.

जडेजा ने पूरे किए 500 विकेट और 5000 अंतर्राष्ट्रीय रन

इंदौर टेस्ट में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भारतीय बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पायी और महज 109 रनों पर ढेर हो गई. वहीं, रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड का शिकार करते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. यह जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में 260वां विकेट था. इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 500 विकेट पूर कर लिए. इससे पहले ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे कर लिए थे. 500 विकेट और 5000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले जडेजा दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ऐसा सिर्फ कपिल देव ही कर सके हैं.

बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने 171 वनडे में 189 विकेट और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51 विकेट लिये हैं. जडेजा उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 36.88 की औसत से 2619 रन बनाये हैं, जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं. वनडे में उनके नाम पर 2447 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 457 रन दर्ज हैं.

कपिल देव ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

भारत के 1983 के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने 131 टेस्ट में 434 विकेट और 225 एकदिवसीय मैचों में 253 विकेट लिये और इस तरह से उनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 687 विकेट दर्ज हैं. कपिल ने इसके अलावा टेस्ट मैचों में 5248 रन और वनडे में 3783 रन बनाये.

Also Read: IND vs AUS: इंदौर की पिच पर पूर्व दिग्गजों ने उठाए सवाल, मिल सकती है ‘औसत से कमतर’ की रेटिंग

Exit mobile version