IND vs AUS: हिम्मत तो देखो! यशस्वी को बाउंसर मारकर आंखें भी दिखा रहा यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, देखें वीडियो
IND vs AUS: मनुका ओवल में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच को भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया. इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yshasvi Jaiswal) ने 45 रन बनाए. भारतीय पारी के दौरान जैक निस्बत की एक बाउंसर यशस्वी के हेलमेट में जा लगी, जिसके बाद वे यशस्वी को घूरते नजर आए.
IND vs AUS: गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ जीत दर्ज की. मनुका ओवल, कैनबरा में खेले गए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी हुई. यशस्वी जायसवाल ने लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम के लिए 45 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी के दौरान एक मजेदार लेकिन खतरनाक वाकया हो गया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की एक बाउंसर सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी.
बाउंसर पर किसी तरह संभले यशस्वी
टीम इंडिया 257 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. उसकी पारी के छठें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई पीएम XI की ओर से जैक निस्बत गेंदबाजी करने आए. क्रीज पर यशस्वी जायसवाल थे. यश ने पहली और दूसरी गेंद पर दो चौके जड़ दिए, हालांकि ये चौके किस्मत से ही आए. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया. लेकिन निस्बत ने चौथी गेंद ऐसी पटक कर फेंकी की कि यशस्वी संभल नहीं पाए. उस गेंद में रफ्तार और उछाल ज्यादा थी, जिसका अंदाजा यशस्वी नहीं लगा पाए और अपना संतुलन खो बैठे. गनीमत रही कि उनको किसी तरह की चोट नहीं आई. इसके बाद जैक उन्हें घूरने लगे, हालांकि मामला ज्यादा नहीं बढ़ा और फिर निस्बत मुस्कुरा कर वापस गेंदबाजी करने चले गए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका वीडियो जारी किया है, आप भी देखें
IND vs AUS: हर्षित राणा की गेंद के आगे ऑस्ट्रेलिया बेदम, सैम कोंस्टास ने किसी तरह संभाली कंगारू पारी
टीम प्रदर्शन से जीता भारत
बारिश से प्रभावित इस मैच को कई बार रोकना पड़ा. टॉस जीत कर भारत ने गेंदबाजी चुनी. हर्षित राणा ने इस मैच में चार विकेट लिए तो ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास ने शतक लगाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 43.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए. बारिश ने एक बार फिर दखल दिया. भारतीय टीम को डकवर्थ लुइस नियम के कारण भारत को 46 ओवर में 257 रन का लक्ष्य निर्धारित किया गया. टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी हुई है. शुभमन ने इस मैच में 50 रन बनाए, लेकिन रोहित शर्मा अब भी नहीं चल पा रहे हैं, वे मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए. नितीश कुमार रेड्डी का शानदार प्रदर्शन का दौर जारी है, उन्होने 42 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर ने भी नाबाद 42 रन बनाए और अंत में भारत को जीत दिला कर लौटे.
IND vs PM XI: सरफराज खान से छूटी गेंद तो रोहित शर्मा ने जड़ दिया ‘पंच’, देखें वीडियो