17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने चलाया जादू, पांच विकेट लेकर बना डाले कई रिकॉर्ड

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर एक साल में अपने 71 विकेट पूरे किए. इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. Jasprit Bumrah Records.

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में शानदार जलवा देखने को मिला. एक ओर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट हासिल किए तो दूसरी ओर जबरदस्त रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने एक साल में अपने कैरियर में सबसे ज्यादा विकेट भी अर्जित किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड का विकेट लेते ही टेस्ट मैचों सबसे कम स्ट्राइक रेट के साथ सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए. चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट भी हासिल किए, इसके साथ ही उन्होंने SENA देशों में किसी एशियाई की तरफ से सबसे ज्यादा बार एक ही पारी में 5 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजी बन गए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने इस साल अपने कैरियर के एक कैलेंडर इयर में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर लिए हैं. उन्होंने यह साल 13 मैचों में 71 विकेट लेकर समाप्त किया. इसके अलावा  बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किसी भी गेंदबाज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्हें तीसरे नंबर पर धकेल दिया है. इस सीरज में बुमराह ने अब तक 30 विकेट हासिल किए हैं. एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम पर है, उन्होंने 2001-01 के सीरीज में 32 विकेट लिए थे. 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

हरभजन सिंह- 32 विकेट 

जसप्रीत बुमराह- 30 विकेट

रविचंद्रन अश्विन- 29 विकेट

बेन हिलफ़ेनहास- 27 विकेट

अनिल कुंबले- 27 विकेट 

एमसीजी पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बुमराह की तूती बोलती है. उन्होंने इस मैदान पर दो पांच विकेट हॉल के साथ 24 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका औसत केवल 14.66 रहा है. मात्र 2.68 की इकॉनमी के साथ बुमराह ने इस मैदान पर 6/33, 3/53, 4/56, 2/54 और चौथे टेस्ट के इस मैच की पहली पारी में 4/99 और दूसरी पारी में 57 रन देकर 5 विकेट लिए. वे इस रिकॉर्ड के साथ इस मैदान पर विदेशी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वैसे इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के सिडनी बार्नेस के नाम पर है. उन्होंने इस मैदान पर 5 मैचों में हासिल किए थे.

“बुमराह के पीछे मत छुपो”, रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा की टीम के साथ चैट को किया डिकोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें