IND vs AUS: भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में आराम दिया गया है. उन्होंने खुद को टीम से बाहर रखा है. उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट गंवा दिए. उनकी बल्लेबाजी के अलावा नेतृत्व पर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. अब अंतिम टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. टॉस के समय बुमराह ने रोहित के लिए बड़ा बयान दिया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले मैच में अपनी कप्तानी में पहला टेस्ट मैच जिताने वाले जसप्रीत को एक बार फिर अंतिम टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने रोहित के बारे में कहा, “ हमारे कप्तान ने नेतृत्व का परिचय देकर खुद को इस टेस्ट से आराम दिया है. इससे यह साबित होता है कि टीम में कितनी एकता है.’’
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह रहे नाकाम
रोहित तीन टेस्ट की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं .सीमित ओवरों के क्रिकेट के दिग्गज 37 वर्ष के रोहित इन पारियों में सहज नहीं लगे और अपने चिर परिचित शॉट भी नहीं खेल पाये. पांचवें टेस्ट से एक दिन पहले भारत के अभ्यास सत्र में ही स्पष्ट हो गया था कि रोहित बाहर रहने वाले हैं . मेलबर्न में चौथा टेस्ट हारने के बाद ही उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी थी.
रोहित का शानदार कैरियर पर 2024 भारी
रोहित ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 14 मैचों की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाये हैं. उन्होंने मेलबर्न में 67वां टेस्ट खेला और वह जल्दी ही इस प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में मिली सफलता को वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 वर्ष के कैरियर में दोहरा नहीं सके हैं. उन्होंने 2013 में मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट में पदार्पण किया लेकिन असली सफलता 2019 से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए मिली. पिछले साल रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप जीता लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका फॉर्म लगातार खराब होता गया.
आखिरी टेस्ट में Rohit Sharma हुए बाहर, जानें अब तक कैसा रहा उनका कप्तानी वाला सफर