23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वो आखिरी गेंद का सिनेमा, बुमराह ने पहले ‘बालक’ कोंस्टास को आंख दिखाई फिर ख्वाजा को भेजा पवेलियन, सेलीब्रेशन Video

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में आज 3 जनवरी से शरू हो गया. पहले दिन के आखिरी सेशन में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उस्मान ख्वाजा का विकेट लेने के बाद जबरदस्त तरीके से सेलीब्रेट किया.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में  टीम इंडिया की कमान एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के हाथों में हैं. उन्होंने सीरीज के पहले मैच में भी कप्तानी की थी. इस मैच में बुमराह ने हरी भरी घास वाली पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय बल्लेाबाज इस मैच में एक बार फिर नाकाम रहे. लेकिन कप्तान बुमराह ने आज आक्रामक खेल दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 22 रन बनाए और फिर बॉलिंग करते हुए सैम कोस्टास के साथ हल्की फुल्की बहस की और दिन की अंतिम गेंद पर ख्वाजा को आउट कर दिया.   

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवें और अंतिम टेस्ट के पहले दिन के आखिरी सेशन में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच तीखी नोकझोंक हुई. यह घटना के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर हुई जब ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बुमराह की गेंद पर देरी की और संकेत दिया कि वह स्ट्राइक लेने के लिए तैयार नहीं हैं. बुमराह अपना रन-अप शुरू कर चुके थे. इस पर बुमराह ने ऐतराज जताया. तनाव को बढ़ाते हुए कोंस्टास ने हस्तक्षेप किया और बुमराह को रुकने का इशारा कर दिया. बुमराह ने कोंस्टास को तुरंत टोका और पूछा कि समस्या क्या है? दोनों खिलाड़ी टकराव के मूड में एक-दूसरे के पास आते जा रहे थे. ऑन-फील्ड अंपायर ने तुरंत स्थिति को शांत किया और दोनों को अलग किया. 

इसके बाद पहले दिन के आखिरी गेंद पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को शानदार फुलर लेंथ की गेंद फेंकी और ख्वाजा उसे संभाल नहीं सके स्लिप में केएल राहुल ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की.विकेट का जश्न मनाने के बजाय, बुमराह कोंस्टास की ओर मुड़े और तिरछी नजर से देखा. बल्लेबाजों के विफल प्रदर्शन के बाद बुमराह का विकेट भारतीय दर्शकों को खुश कर गया. 

पहले दिन के मैच का हाल

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए. एक समय पर टीम इंडिया ने 72 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. ऋषभ पंत की जुझारू 40 रन की पारी की बदौलत भारत ने पाचवें विकेट के लिए जडेजा के साथ 48 रन की साझेदारी की. लेकिन ऋषभ के आउट होने के बाद रेड्डी भी नहीं चल सके और शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में उस्मान ख्वाजा का विकेट खोकर 9 रन बना लिए हैं. जिस हिसाब से कोंस्टास और बुमराह के बीच लगातार दूसरे मैच में यह तनातनी बढ़ी है, कल सुबह का दिन देखना लाजवाब रहेगा. 

Virat के क्रिकेट में 2025 अभी नहीं आया! फिर एक बार उसी तरह आउट हुए, देखें Video 

रोहित खेलना चाहते थे सिडनी टेस्ट, क्या गंभीर ने ठुकराई अपील, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें