25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: बुमराह के पास ‘दोहरा शतक’ लगाने का मौका, चौथे टेस्ट में करना होगा बस यह काम

IND vs AUS: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चौथे टेस्ट मैच में उतरेंगे तो उनके पास टेस्ट मैचों में विकेटों का दोहरा शतक लगाने का मौका होगा.

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह इस समय विश्व क्रिकेट के सबसे धाकड़ गेंदबाज हैं. उनकी गेंदों को खेलने में बड़े से बड़ा बल्लेबाज घबराता है. यॉर्कर बाउंसर और तेजी से अंदर आती गेंदें उनकी गेंदबाजी की पहचान हैं. ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में तो बुमराह ने और भी कहर ढा रखा है. तीन मैचों में ही वे 21 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अब चौथे टेस्ट में स्पीड स्टार टेस्ट मैचों में अपना 200 विकेट पूरा करने का मौका है. 

जसप्रीत बुमराह अब तक 43 टेस्ट खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने 19.52 की औसत से 194 विकेट लिए हैं. बुमराह ने 12 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है. अगर वे दूसरे टेस्ट में 6 विकेट और ले लेते हैं, तो टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने वाले भारत के 12वें गेंदबाज बन जाएंगे. बुमराह ने जिन देशों के खिलाफ खेला है, उनमें वे सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफल रहे हैं. उन्होंने पिछले टेस्ट मैच में ही कपिल देव का कंगारू टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा है. 

बुमराह का अन्य देशों के खिलाफ प्रदर्शन

टीममैचविकेटबेस्ट फिगरएवरेज
ऑस्ट्रेलिया10536/3317.15
बांग्लादेश2114/5012.81
इंग्लैंड14606/4522.16
न्यूजीलैंड593/6245.44
द. अफ्रीका8386/6120.76
श्रीलंका2105/249.00
वेस्टइंडीज2136/279.23

बुमराह का इस सीरीज में अब तक का परफॉर्मेंस लाजवाब रहा है. पहले टेस्ट में बुमराह ने 8 विकेट, दूसरे टेस्ट में 4 विकेट तो तीसरे टेस्ट में 9 विकेट लिए हैं. चौथे टेस्ट में 6 विकेट लेना उनके लिए कोई बड़ा काम नहीं लगता. वैसे इस सीरीज में बुमराह एक और उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं. अभी यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम पर है, जिन्होंने 2000-01 में 32 विकेट हासिल किए थे. पांचवें स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 2022-23 में 26 विकेट लिए थे. 21 विकेट के साथ अश्विन छठवें नंबर पर हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड पिछले दो टेस्ट मैचों में जीत के साथ बेहतरीन रहा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भी भारत को इस मैच में जीत जरूरी होगी.

IND vs AUS: ब्रेट ली ने बताई अपनी पसंद, चौथे टेस्ट में यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का टर्निंग प्वाइंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें