IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की गेदों से बड़े-बड़े बल्लेबाज खौफ खाते हैं. उनकी बाउंसर हों या तेज यॉर्कर सभी कहर ढाती हुई सीधा विकेट उखाड़ देती हैं. चौथे टेस्ट मैच में बुमराह ने कल चौथे दिन तक चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को लगभग तहस-नहस कर ही दिया था, लेकिन उनकी मेहनत पर नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने दसवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके पानी फेर दिया. 191 रन पर 9 विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 228 रन तक पहुंच गई. बुमराह ने कल के अंतिम ओवर में लियोन को आउट कर ही दिया था, लेकिन अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दे दिया. हालांकि आज सोमवार को पांचवें दिन बुमराह ने बिना कोई देर किए दूसरे ही ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया. Jasprit Bumrah clean bowled Nathan Lyon.
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 84 वें ओवर और दिन के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर लियोन का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया. बुमराह ने अपने तरकश की सबसे बड़ी गेंद फेंककर लियोन को आज कोई मौका नहीं दिया. उनकी शानदार इनस्विंगर पर लियोन भौचक्क रह गए. बोल्ड करने के बाद बुमराह ने लियोन को ऐसे देखा जैसे वह कह रहे हों कल तो बच गए लेकिन आज नहीं. नाथन लियोन 9वें नंबर पर 41 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 234 रन तक पहुंचा दिया. स्कॉट बोलैंड के साथ उन्होंने 61 रन की साझेदारी की. देखें बुमराह की शानदार गेंद पर लियोन का मिडिल स्टंप कैसे उखड़ा.
बुमराह का साल 2024 में रहा जलवा
बुमराह के लिए यह सीरीज शानदार रही है. उन्होंने इस टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए. भारत के खिलाफ प्रचंड फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड उनके विकेट के दोहरे शतक का शिकार बने. इसके साथ ही जसप्रीत ने इस मैच में 5 विकेट हॉल भी हासिल किया. इतना ही नहीं उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन को भी पीछे छोड़ते हुए 30 विकेट भी हासिल कर लिया है. अब बुमराह से आगे केवल हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने 32 विकेट झटके हैं. बुमराह के लिए साल 2024 एक और अहमियत रखता है, उन्होंने इस साल अपने कैरियर में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. जस्सी ने इस साल 13 मैचों में 71 विकेट भी लिए. कुल मिलाकर यह साल जसप्रीत बुमराह के नाम ही रहा है.
कप्तान बनाम कप्तान, पैट कमिंस के आगे रोहित शर्मा पस्त, इतनी बार हुए आउट कि बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने चलाया जादू, पांच विकेट लेकर बना डाले कई रिकॉर्ड