17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का ये तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मैच जीत कर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत को दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेलना है, इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं.

IND vs AUS:  पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा. यह दिन-रात का टेस्ट मैच एडिलेड की पिच पर गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पर्थ टेस्ट में भारत की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे. भारत पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गया था, जिसमें हेजलवुड ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे. दूसरी पारी में भारत ने 487 रन बनाए थे, लेकिन हेजलवुड ने यहां भी बेहतरीन इकॉनमी के साथ 21 ओवर में मात्र 28 रन देकर 1 विकेट निकाला था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में उनकी बायीं ओर की चोट को “निम्न श्रेणी” का बताया गया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रबंधन ने सीरीज के बाकी के मैचों में उनकी आगे की भागीदारी पर भी कुछ संदेह जताया है.

एडिलेड टेस्ट में भारत के खिलाफ ढा चुके थे कहर

भारत ने 2020 में एडिलेड टेस्ट खेला था, तो उसने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया था. उस मैच की दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम मात्र 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इस मैच में भी हेजलवुड ने पांच ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट लिए थे. गुलाबी गेंद के साथ भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए थे. 

हेजलवुड की जगह आए दो गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड के स्थान पर टीम में दो गेंदबाजों, सीन एबोट और ब्रेंडन डोगेट को बुलाया है. बोलैंड आज 30 नवंबर को भारत के खिलाफ कैनबरा के मनुका ओवल में दो दिवसीय मैच में प्रधान मंत्री XI मैच में आक्रमण का नेतृत्व कर रहे हैं. डोगेट मैके में भारत ए के खिलाफ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 6-15 के स्कोर के साथ टीम में आए हैं. 

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। 

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल

ऑस्ट्रेलियाई टीम (दूसरे टेस्ट के लिए): पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ। मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें