IND vs AUS KS Bharath Viral Photo: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गवास्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, भारत के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ केएस भरत (KS Bharath) टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. 29 वर्षीय भरत को टॉस से पहले अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी. डेब्यू कैप मिलने के बाद केएस भरत बेहद इमोशनल हो गए. इसके बाद भरत ने अपनी मां को गले से लगा लिया. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
केएस भरत लंबे समय से भारतीय टीम में शामिल रहे, लेकिन अब जाकर उनके डेब्यू का सपना साकार हुआ. भरत की मां नागपुर में डेब्यू सेरेमनी के समय उपस्थित थीं. आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ने डेब्यू कैप हासिल करने के बाद अपनी मां को गले लगाया. यह मां के लिए बेहद भावुक वाला पल था, जिनके बेटे ने अपने बचपन के सपने को पूरा किया. सोशल मीडिया पर केएस भरत का फोटो खूब वायरल हो रहा है. इससे पहले भरत घरेलू मैचों के अलावा आईपीएल में खेल चुके हैं, लेकिन अब भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है.
Congratulations to KS Bharath for making his test debut in ongoing test against Australia. Playing test cricket for the country is a true honour.@BCCI#DevineniAvinash #INDvAUS pic.twitter.com/ARA8uiE5sF
— Devineni Avinash (@DevineniAvi) February 9, 2023
https://twitter.com/wpl2023/status/1623530254794096641
केएस भरत ने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. भरत के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 86 मैचों में 38 की औसत से 4707 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 59.8 का रहा है. इसके अलावा इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लिस्ट-ए मैचों और घरेलू टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. इस विकेटकीपर बल्लेाबज ने 64 लिस्ट ए मैचों में 33.6 की औसत से 1950 रन बनाए हैं. जबकि 67 टी20 मैचों में 1116 रन दर्ज है.