IND vs AUS: ‘शायद उन्हें स्पिनरों पर भरोसा नहीं…’, भारत के टीम चयन पर भड़के हरभजन सिंह

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन में बार-बार बदलाव पर पूर्व टीम इंडिया स्टार हरभजन सिंह भड़क गए हैं. उन्होंने स्पिनरों पर भरोसा नहीं दिखाने के लिए टीम की आलोचना की है.

By AmleshNandan Sinha | December 16, 2024 9:42 PM

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत लगातार प्रयोग कर रहा है. तीन मैचों में अलग-अलग स्पिनरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह इस बात से नाराज हैं. उनका मानना है कि बार-बार टीम में बदलाव से खिलाड़ियों को आत्मविश्वास कम होता है. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर का खुलकर समर्थन किया और कहा कि उन दोनों में से किसी एक को टीम में होना चाहिए था.

IND vs AUS: हरभजन ने बदलाव को अस्वीकार्य बताया

टीम में लगातार हो रहे बदलावों पर हरभजन सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने इसे ‘अस्वीकार्य’ बताया. स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान हरभजन ने कहा, “अगर मैं इस सवाल का जवाब दूंगा तो सुर्खियां बनेंगी.” उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि जो हुआ वह सही था. सुंदर ने पहला टेस्ट खेला, लेकिन आपके मुख्य स्पिनर अश्विन और रवींद्र जडेजा थे. आपने सुंदर को खिलाया, लेकिन आपको उनके साथ बने रहना चाहिए था. आपने उन्हें बाहर करके अश्विन को शामिल किया.”

IND vs AUS, 3rd Test, 3rd Day: तीसरे दिन का खेल समाप्त, बारिश और गेंदबाजों ने ढहाया भारत का शीर्ष क्रम

IND vs AUS: गाबा में विराट-शुभमन क्यों हुए फेल? ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’ तोड़ने वाले पुजारा ने बताई असली वजह

IND vs AUS: अश्विन को टीम में देखना चाहते थे हरभजन

हरभजन ने आगे कहा, “अश्विन ने दूसरे टेस्ट में कहीं से भी खराब गेंदबाजी नहीं की. मुझे लगा कि तीसरे टेस्ट के लिए अश्विन या सुंदर को चुना जाना चाहिए था, लेकिन जडेजा को चुना गया. यह मेरे लिए एक बड़ा सवाल बन गया है.” उन्होंने कहा, “शायद वे (टीम इंडिया) किसी स्पिनर पर भरोसा नहीं करते. एक के पास 300 से अधिक विकेट हैं, तो दूसरे के पास 500 से अधिक. यह टीम चयन मुझे स्वीकार्य नहीं है. मैं अश्विन या सुंदर में से किसी एक को देखना चाहता था.”

IND vs AUS: अश्विन के नाम है 537 टेस्ट विकेट

उन्होंने कहा, “अब जडेजा को चुन लिया गया है, मुझे उम्मीद है कि वह अगला मैच भी खेलेंगे, क्योंकि बदलाव से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कम होगा.” अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 537 विकेट के साथ, वे दिग्गज अनिल कुंबले (619 विकेट) से पीछे हैं और महान कपिल देव (434 विकेट) से आगे हैं. जडेजा भी इस सूची में बहुत पीछे नहीं हैं, वे 319 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

Next Article

Exit mobile version