IND vs AUS: इतिहास रचने के करीब मिचेल स्टार्क, चौथे टेस्ट में भारत के खिलाफ कर सकते हैं यह कमाल
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. भारत के खिलाफ वे चौथे टेस्ट में अपने विकेटों की संख्या 700 पहुंचा सकते हैं. साथ ही भारत के खिलाफ 100 विकेट भा हासिल कर सकते हैं.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट कल 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में अब तक तीन टेस्ट मैच हो चुके हैं, जिसमें पहला टेस्ट भारत ने 295 रनों से जीता तो दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. ब्रिसबेन में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. अब सीरीज में 1-1 से बराबर दोनों टीमें बॉक्सिंग डे पर भिड़ेंगी तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. वे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.
मिचेल स्टार्क वर्तमान ऑस्ट्रेलिया टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वे तीनों फॉर्मेट में अब तक 695 विकेट लिए हैं. तीसरे टेस्ट में अगर वे 5 विकेट और ले लेते हैं. तो 700 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बन जाएंगे. सबसे ऊपर महान स्पिनर शेन वार्न हैं, जिन्होंने 10001 विकेट लिए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर ग्लेन मैकग्राथ हैं. उन्होंने 949 विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
शेन वार्न- 1001 विकेट
ग्लेन मैकग्राथ- 949 विकेट
ब्रेट ली- 718 विकेट
मिचेल स्टार्क- 695 विकेट
मिशेल जॉनसन- 590 विकेट
इस सीरीज में भी स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की है. वे 13 विकेट लेकर तीसरे सबसे जयादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. टेस्ट क्रिकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रारूप रहा है. उन्होंने 92 मैचों में 27.55 की औसत से 372 विकेट लिए हैं, जिसमें भारत के खिलाफ हालिया सीरीज में 6/48 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. स्टार्क ने 15 बार पांच विकेट हॉल भी झटका है. वे इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
भारत के खिलाफ लगा सकते हैं विकेटों का शतक
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े मैचों में जीत दिलाई है. 2015 और 2023 में दो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप, आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 और पिछले साल आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. घातक गेंदबाज स्टार्क इस मैच में एक और उपलब्धि के नजदीक हैं. वे भारत के खिलाफ 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने से एक विकेट दूर हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 45 मैचों में 33.51 की औसत से 99 विकेट लिए हैं, जिसमें 6/51 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. उन्होंने भारत के खिलाफ तीन बार पांच विकेट लिए हैं. अगर वह एक विकेट और ले लेते हैं तो ऐसा करने वाले वह नाथन ल्योन और ब्रेट ली के अलावा तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जेम्स एंडरसन- 72 मैच- 189 विकेट
नाथन लियोन- 38 मैच- 128 विकेट
मिचेल स्टार्क- 45 मैच- 99 विकेट
मुरलीधरन- 22 मैच- 105 विकेट
इमरान खान- 38 मैच- 94 विकेट