13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खामोश! ‘डीएसपी’ सिराज ने ख्वाजा का विकेट उखाड़कर किया सेलीब्रेट, ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को चुप रहने का किया इशारा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को क्लीन बोल्ड कर दूसरी सफलतता दिलाई. इसके बाद वे ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को चुप रहने का इशारा करते दिखाई दिए. Mohammad Siraj

IND vs AUS: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने एटीट्यूड में जो दम रखते हैं वही कातिलाना अंदाज अपनी गेंदबाजी में भी दिखाते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा को क्या गजब क्लीन बोल्ड किया. कंगारू बल्लेबाजी की दूसरी पारी में ख्वाजा 21 रन बनाकर एक बार फिर सेट हो रहे थे, लेकिन जोश से लबरेज भारतीय गेंदबाज सिराज ने इस बार कोई चूक नहीं की. ऑस्ट्रेलिया के कुल स्कोर 43 रन पर सिराज ने उसको दूसरा झटका दे दिया. 

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने 20 रन के स्कोर पर सैम कोंस्टास को बोल्ड कर दिला दिया था. भारत दूसरी पारी में जल्द से जल्द दूसरे विकेट की तलाश में था. मोहम्मद सिराज ने भी कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ख्वाजा को बोल्ड कर दिया. सिराज अपने इस स्पेल में ख्वाजा को काफी परेशान कर चुके थे. 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिराज ने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ की डिलिवरी डाली और भारी दबाव में ख्वाजा अपने पैर भी नहीं हिला पाए. सिराज की गेंद दनदनाते हुए विकेट को उखाड़ कर गिल्लियां उड़ा दीं. सिराज ने इसके बाद दर्शकों को चुप रहने का इशारा भी किया. आपको बता दें कि सिराज को इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की ओर से काफी ‘बू’ किया गया है. अब उनकी बारी आई तो उन्होंने भी मौके पर पूरी तरह सेलीब्रेट किया. ख्वाजा 65 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए. 

इससे पहले भारत ने अपने कल के स्कोर में 11 रन जोड़कर अपनी पहली पारी 369 रन पर समाप्त हो गई. नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक लगाकर भारत को मुश्किल परिस्थिति से उबारा. एक समय पर 211 रन पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को केवल 105 रन की लीड पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया भारतीय गेंदबाजों के कहर से पूरी तरह हलकान नजर आ रही है. उसने 100 रन के भीतर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं.

आंखों में आंसू और दिल के जज्बात, नीतीश के पिता ने सुनील गावस्कर के पैरों में धर दिया माथा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें