15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: सिराज की कातिलाना गेंद, दर्द के मारे छटपटाते नजर आए मार्नस लाबुशेन, Video

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज की गेंद पर मार्नस लाबुशेन को चोट लग गई. ग्रोइन एरिया में लगी चोट के कारण मार्नस दर्द के मारे छटपटाते नजर आए. Mohammad Siraj vs Marnus Labuschagne 

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले मैच में वे कई मौके पर आक्रामक खेल दिखाते नजर आए. मार्नस लाबुशेन के साथ उनके विकेटों की गिल्लियां बदलना रहा हो या ट्रेविस हेड के साथ हुई झड़प. इस मैच में भी उन्होंने वही टोटका अपनाते हुए गिल्लियां बदलीं और उस्मान ख्वाजा आउट हो गए. लेकिन इस मैच में उन्होंने मार्नस लाबुशेन को ऐसी गेंदबाजी की कि वे दर्द से कराह उठे. Mohammad Siraj vs Marnus Labuschagne 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आज सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कंगारू टीम अपनी पहली पारी का 33वां ओवर खेल रही थी. मोहम्मद सिराज के सामने मार्नस इस मैच में संघर्ष करते नजर आ रहे थे. उनके ओवर की पहली गेंद मार्नस के प्राइवेट पार्ट (ग्रोइन एरिया) में जा लगी. वे थोड़ा असहज हुए, लेकिन उस पर ज्यादा रिएक्शन नहीं दिया. लेकिन उसी ओवर में अगली गेंद फिर उन्हें ग्रोइन एरिया में लग गई. मगर इस बार लाबुशेन दर्द से कराह उठे. सिराज की इस गेंद की स्पीड 140 किमी/घंटा के आसपास थी. मार्नस की पैंट पर गेंद का निशान भी साफ दिख रहा था. चोट लगने के बाद टीम के फिजियो भी दौड़ते हुए मैदान पर पहुंचे. खेल थोड़ी देर रुका रहा. मार्नस के सहज होने के बाद ही खेल दोबारा शुरू हो पाया. 

बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोनों टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. मेलबर्न के एतिहासिक क्रिकेट मैदान पर भारत लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाना चाह रहा है. लेकिन उसके लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भी यह मैच जीतना जरूरी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी WTC के फाइनल के लिए यह मैच जीतना चाहेगा. दोनों टीमें पांच मैचों की इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पहले दो सेशन तक शानदार खेल दिखाया. उसके चार शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने पचासा ठोका. ताजा समाचार तक ऑस्ट्रेलिया ने 74 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं.   

भई मान गए! फिर काम आया सिराज का टोटका, बेल्स बदली और विकेट गिरी, बुमराह को भी नहीं हुआ विश्वास, Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें