IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, टेस्ट में छक्के जड़ने में Virat Kohli को पछाड़ा
IND vs AUS 1st Test Mohammed Shami: भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
Mohammed Shami Test Sixes Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 400 रन स्कोर खड़ा किया. इसी के साथ भारतीय टीम ने मेहमान टीम पर 223 रनों की बढ़त बना ली. वहीं टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में कंगारू गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 47 गेंदों पर 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन छक्के भी जड़े. इसी के साथ शमी ने टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली को पछाड़ दिया है.
शमी ने छक्के लगाने में कोहली, युवराज को छोड़ा पीछे
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 37 रन बनाए. जिसके बदौलत शमी टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं. कोहली ने 105 टेस्ट में 24 छक्के लगाए हैं, जबकि शमी ने 61 मैचों में 25 छक्के जड़ दिया है. शमी ने इस मामले में दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (21) और केएल राहुल (17) को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ के नाम महज 21 छक्के हैं, लेकिन शमी ने टेस्ट क्रिकट में महज 722 रन बनाए हैं और 23 छक्के जड़ डाले हैं. वह चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद अजहरुद्दीन और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों से पहले ही आगे निकल चुके हैं.
https://twitter.com/Cricketfiles18/status/1624280778464198656
भारत के लिए 16वें खिलाड़ी बने
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वीरेन्द्र सहवाग के नाम दर्ज है. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 91 छक्के जड़े हैं. यहां दूसरे नंबर पर एमएस धोनी काबिज़ हैं. धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 78 छक्के जमाए. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. मास्टर ब्लास्टर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 69 छक्के जड़े.