IND vs AUS: PM मोदी और निर्णायक टेस्ट देखने के लिए अहमदाबाद में जुटेंगे एक लाख दर्शक, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड!

India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस मैच में दर्शकों की संख्या के मामले में नया कीर्तिमान बन सकता है.

By Sanjeet Kumar | March 8, 2023 12:37 PM
an image

Narendra Modi Stadium Ahmedabad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (9 मार्च) से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं, इस मैच में एक बड़ा रिकार्ड बन सकता है. दरअसल, भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच को देखने के लिए पहले दिन एक लाख से ज्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद है. इससे पहले किसी टेस्ट में एक दिन में सबसे ज्यादा दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने की संख्या 91,112 है. इस तरह अहमदाबाद टेस्ट दर्शकों की संख्या के मामले में नया कीर्तिमान स्थापित कर सकता है.

भारत के लिए महत्वपूर्ण है चौथा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच बुधवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. हालांकि, इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी कर ली. भारतीय टीम फिलहाल चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. वहीं, भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला काफी महत्वपूर्ण हो गया है. दरअसल, टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा.

पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ मैच देखने पहुंचेगे स्टेडियम

भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले में पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस के साथ मैच देखने पहुंचेंगे. यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी अपने नाम के बने स्टेडियम में कोई मैच देखने पहुंचेंगे. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की आने के सूचना के बाद अहमदाबाद में तैयारियां जोरों पर है.

Also Read: IND vs AUS: आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव, इस स्टार तेज गेंदबाज की होगी वापसी
ईशान किशन मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका

अहमदाबाद में ईशान किशन अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. अगर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो केएस भरत को बाहर बैठना पड़ सकता है. दरअसल, केएस भरत ने इस सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. वहीं, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अहमदाबाद टेस्ट में वापसी तकरीबन तय है. अगर मोहम्मद शमी की अहमदाबाद टेस्ट में वापसी होती है तो मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है.

Exit mobile version