Border Gavaskar Trophy MS Dhoni records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से बॉर्डर-गवास्कर सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कप्तानी होगी. दोनों टीमें के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. वहीं, भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे आज तक विराट कोहली और ना ही रिकी पोंटिंग तोड़ पाए हैं.
एमएस धोनी को दुनिया के महान कप्तानों में से एक माना जाता है. धोनी आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीतने वाले एकलौते कप्तान हैं. उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उनके नाम कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड दर्ज है जिसको आज भी तोड़ा पाना मुश्किल है. वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धोनी के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकार्ड दर्ज है. धोनी ने 2008 से 2014 तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 8 में उन्हें जीत हासिल मिली जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रा रहा. दूसरी ओर विराट कोहली 10 टेस्ट मैच में तीन मैच ही जीत सके हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 11 टेस्ट मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं.
धोनी ऐसे इकलौते भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया है. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 224 रनों की शानदार पारी खेली थी. यह किसी भी भारतीय कप्तान के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. आपको बता दें कि अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 बार इस सीरीज का आयोजन किया जा चुका है. जिसमें भारत ने 9 ओर ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार सीरीज पर कब्जा जमाया है. दोनों ही टीमों के बीच एक सीरीज ड्रा रही थी.
Also Read: IND vs AUS: पूर्व भारतीय कोच का दावा- ‘इस बार घर में कमजोर टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया जीत सकता है सीरीज’
-
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
-
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
-
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
-
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद