न झुकेगा न रुकेगा! नीतीश रेड्डी का ऐतिहासिक शतक, चौथे टेस्ट में भारत को कराई वापसी

IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला शतक बनाया. चौथे टेस्ट में उन्होंने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी भारतीय की ओर से सबसे ज्यादा रन भी बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है. Nitish Kumar Reddy Century

By Anant Narayan Shukla | December 28, 2024 12:00 PM

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे को शुरू हुए इस मैच में भारतीय टीम की कश्ती को बचाने वाले बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी रहे. उन्होंने भारत को पहले फॉलोऑन से बचाया. फिर मिचेल स्टार्क की गेंद पर चौका लगाकर अर्द्धशतक पूरा किया. इसके लिए रेड्डी ने 81 गेंदें लीं. पचासा पूरा करने के बाद रेड्डी पुष्पा स्टाइल में सेलीब्रेट करते भी दिखाई दिए. अपनी इसी पारी को आगे बढ़ाते हुए मैच में उन्होंने चौके के साथ अपना पहला शतक पूरा कर लिया है. 

नीतीश रेड्डी मैच के तीसरे दिन आज शनिवार को ऋषभ पंत के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे. ऋषभ पंत 191 रन पर सातवें विकेट के रूप में आउट हो गए. भारत इस परिस्थिति में फॉलोऑन से 83 रन पीछे था. लेकिन इस सीरीज में भारत के निचले क्रम का आधार रहे रेड्डी ने पारी को बखूबी संभाला और 172 गेंद पर 100 रन पूरा किया. रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला है. डेब्यू सीरीज के चौथे टेस्ट में यह उनका पहला शतक है. नीतीश ने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया.

सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नीतीश ने चार मैचों की पांच पारियों में 179 रन बनाए थे. उन्होंने पहले मैच में 41, 38* दूसरे मैच में 42, 42 और तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 16 रन बनाए थे. तीन मैचों में रेड्डी ने 3 विकेट भी झटके हैं. अब इस मैच में शतक ठोककर उन्होंने अपनी पोजीशन पक्की कर ली है. भारतीय टीम एक तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या के बाद दूसरा ऑलराउंडर खोज निकाला है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की खोज नीतीश ने इस मैच में एक और रिकॉर्ड बना दिया है. 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अनिल कुंबले का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में सबसे युवा भारतीय के रूप में शतक लगाने के मामले में भी तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

चौथे टेस्ट में कराई भारत की वापसी

चौथे टेस्ट की बात करें तो भारत ने खेल के तीसरे दिन पूरी तरह अपना नियंत्रण बनाए रखा है. ऋषभ पंत और जडेजा 221 रन के स्कोर पर आउट होकर लौट गए. नाजुक मौके पर रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए भारत को फॉलोऑन से बचाया और साथी ऑस्ट्रेलिया की लीड को भी 150 रन से कम पर ले आए. सुंदर और रेड्डी ने 127 रन की अद्भुत साझेदारी की. सुंदर ने भी 50 रन पूरे किए. लेकिन 50 के स्कोर पर ही नाथन लियोन की गेंद पर वे स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हो गए. फिलहाल भारत 9 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाकर खेल रहा है.

मैं झुकेगा नहीं! नीतीश रेड्डी ने फिफ्टी जड़कर पुष्पा स्टाइल में मनाया जश्न, Video  

Next Article

Exit mobile version