IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया चौथा टेस्ट मैच कई ऐतिहासिक मौके का गवाह बना. लेकिन एक पारी ने सबका मन मोह लिया. भारतीय टीम की दबाव भरी स्थिति में नीतीश रेड्डी की शानदार पारी ने उन्हें इस सीरीज का हीरो बना दिया. रेड्डी ने आठवें नंबर पर उतरकर शानदार शतक लगाकर न सिर्फ फॉलोऑन टाला बल्कि भारत को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया. उनकी इस पारी के दौरान उनके पिता भी मैदान पर मौजूद थे. वे लगातार ताली बजाते हुए ईश्वर को धन्यवाद देते नजर आए. मैच के बाद नीतीश ने पिता से मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए नीतीश ने कहा, “ मेरे पास शब्द नहीं थे, वह बस मेरे पास आए और मुझे गले लगा लिया, मैं भी उन्हें गले लगा रहा था और 30 सेकंड तक मुझे उनका गर्मजोशी भरा आलिंगन महसूस हुआ. यह मेरे लिए एक शानदार पल था, जैसे एक बेटे के तौर पर मैं हमेशा अपने पिता से गले मिलता हूँ और इस साल मुझे यह मौका दो बार मिला और मैं उस पल के लिए बहुत खुश हूँ.”
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार रहा प्रदर्शन
भारत ने सोमवार को चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रनों से गंवा दिया. लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नितीश कुमार रेड्डी ने भारत की पहली पारी में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया. भारत ने 191 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे, नीतीश ने नंबर 8 पर शतक तब बनाया जब भारत को क्रीज पर टिके रहने के लिए किसी की जरूरत थी. 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट में पदार्पण करने वाले रेड्डी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीरीज में 41, 38*, 42, 42 और 16 के स्कोर किए हैं. हालांकि मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में वे केवल 1 रन बना पाए. इसके अलावा रेड्डी ने 3 विकेट भी हासिल किए हैं.
आखिरी टेस्ट में रोहित की जगह बुमराह के हाथ कमान
भारत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी टेस्ट में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को बरकारार रखने के लिए उतर रहा है. पिछले चार बार से इंडियन टीम ने इस खिताब को अपने पास रखा है. इस सीरीज के चार मैचों में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. एक दशक से ट्रॉफी उठाने को तरस रही कंगारू टीम अपना पूरा जोर लगा रही है. भारतीय टीम ने आखिरी मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया है. लगातार विफल हो रहे रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान दी गई है.
Rohit Sharma ने खुद…, आखिरी टेस्ट में रोहित के न खेलने पर बुमराह का बड़ा बयान
आखिरी टेस्ट में Rohit Sharma हुए बाहर, जानें अब तक कैसा रहा उनका कप्तानी वाला सफर