19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से रौंदकर दर्ज की बड़ी जीत, केएल राहुल ने जड़े 75 रन

India vs Australia 1st ODI- टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. केएल राहुल ने 75 रनों की यादगार पारी खेली. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में भारत की कप्तानी कर रहे थे.

भारत ने शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों ने 188 के स्कोर पर समेट दिया. जवाब में भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही. भारत ने 83 के स्कोर पर ही अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिये. लेकिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने नाबाद शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को पांच विकेट से जीत दिला दी.

लंबे समय बाद केएल राहुल के बल्ले से निकला अर्धशतक

इस मुकाबले में नाबाद 75 रन बनाने वाले केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के विकेट सस्ते में गंवाने के बाद हार्दिक पांड्या ने राहुल के साथ कुछ देर क्रीज पर समय बिताया, लेकिन हार्दिक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाये. उसके बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर आये और उन्होंने राहुल का भरपूर साथ दिया. राहुल ने एक सधी हुई बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

Also Read: Watch: रोहित शर्मा का ऐसा डांस आपने पहले नहीं देखा होगा, रिश्तेदार की शादी में जमकर नाचे ‘हिटमैन’
भारतीय गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट चटकाये. रवींद्र जडेजा को दो सफलता मिली. कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट साझा किये. ऑस्ट्रेलिया के ओर से सबसे अधिक 81 रन मिशेल मार्श ने बनाये. छह बल्लेबाज 10 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाये.

ईशान किशन हुए फेल

189 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ही ओवर में ईशान किशन के रूप में पहला झटका लगा. उसके बाद 16 के स्कोर पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गये. शुभमन गिल अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन उन्होंने भी 20 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने केएल राहुल के साथ कुछ रन बटोरे, लेकिन 25 रन बनाकर वह भी आउट हो गये.

भारत ने सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त

हार्दिक के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर आये. उस समय भारत का स्कोर 83/5 था. ऐसे में उन्होंने राहुल के साथ बेहतरीन तालमेल बिठाते हुए बल्लेबाजी की और टीम को जीत तक पहुंचाया. राहुल ने 91 गेंद पर 75 रन बनाये, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था. जडेजा ने भी पांच चौकों की मदद से 69 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली. भारत ने 39.5 ओवर में यह मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया. तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें