20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी, इमरान खान पर नजर, पैट कमिंस ने रोहित को आउट कर बनाया गजब का रिकॉर्ड

IND vs AUS, Pat Cummins Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर नहीं चले. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने उन्हें आउट कर एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है.

IND vs AUS, Pat Cummins Record: कप्तान रोहित शर्मा अपने फॉर्म को लेकर अब काफी मुश्किल में हैं. लगातार 12 पारियों में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. यहां तक कि इन पारियों में वे केवल एक बार पचास रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में भी रोहित शर्मा केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए. पैट कमिंस ने इस मैच में रोहित को आउट कर एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है. 

ब्रिसबेन टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया. वे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने. इस मैच में रोहित को आउट करते ही कमिंस कप्तान के तौर पर विरोधी कप्तान को सबसे ज्यादा बार आउट करने में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने रोहित को टेस्ट क्रिकेट में चार बार आउट किया है, इसके साथ उन्होंने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कपिल देव ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्लाइव लॉयड को 4 बार आउट किया था. इस सूची में इमरान खान और टेड डेक्सटर सबसे आगे हैं, उन्होंने विरोधी कप्तानों को 5-5 बार आउट किया है.

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार विपक्षी कप्तान को आउट करने वाले कप्तान

टेड डेक्सटर को रिची बेनॉड 5 बार

सुनील गावस्कर को इमरान खान 5 बार

गुलाबराय रामचंद को रिची बेनॉड 4 बार

क्लाइव लॉयड को कपिल देव 4 बार

पीटर मे को रिची बेनॉड 4 बार

रोहित शर्मा को पैट कमिंस 4 बार

पैट कमिंस अब तक रोहित शर्मा को टेस्ट मैचों में 7 बार आउट कर चुके हैं. रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में लगातार अपनी बल्लेबाजी को लेकर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पिछले 6 टेस्ट की 12 पारियों में केवल 142 रन बनाए हैं. पिछले 22 महीनों में भी रोहित केवल एक शतक लगा पाए हैं. ऐसे में अब उनकी बल्लेबाजी को लेकर भी काफी सवाल उठने लगे हैं. वनडे क्रिकेट में तीन-तीन दोहरा शतक बनाने वाले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 41.54 की औसत से 65 मैचों में 4279 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 12 शतक और 18 फिफ्टी दर्ज हैं.  

IND vs AUS: गोली की स्पीड से कूदे स्मिथ और धर दबोची गेंद, केएल राहुल भी हुए हैरान, देखें Video  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें