IND vs AUS 3rd Test Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेहमान टीम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक पारिवारिक कारणों की वजह से इंदौर टेस्ट तक पैट कमिंस भारत वापस नहीं आ पाएंगे.
पैट कमिंस पिछले सप्ताह दिल्ली टेस्ट के तुरंत बाद पारिवारिक कारणों से सिडनी लौट गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमिंस की मां बीमार हैं. दिल्ली टेस्ट तीन दिन के अंदर समाप्त हो गया था और तीसरे टेस्ट के लिए ऐसे में 9 दिन का अंतर बचा था. तब तक उम्मीद जताई जा रही थी कि कमिंस लौटकर ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि कर दी है कि कमिंस इंदौर टेस्ट में शामिल नहीं हो पाएंगे. कमिंस ने कहा, ‘मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है. मुझे लगता है कि मैं अपने परिवार के साथ यहां सबसे अच्छा हूं. मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और साथियों से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं.’ ऐसे में कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे.
🚨 JUST IN: Pat Cummins to miss the third #INDvAUS Test as Australia name replacement captain.
Details ⬇️#WTC23 https://t.co/HMD0lqWO7m
— ICC (@ICC) February 24, 2023
स्टीव स्मिथ भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान हैं. उन्हें 2021 के अंत में टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था. बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद तीसरी बार ये मौका होगा जब स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे. इससे पहले भी कमिंस की गैरमौजूदगी में दो बार स्मिथ ने टीम की कमान संभाली है. स्मिथ ने 2014 से 2018 के बीच 34 टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है.
Also Read: Sachin Tendulkar ने आज ही के दिन वनडे में जड़ा था ऐतिहासिक दोहरा शतक, खत्म किया 39 साल का लंबा इंतजार
कप्तान कमिंस के बाहर हो जाने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा सकता है. कंगारू टीम पहले ही सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है. टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर पहले ही अपनी इंजरी के चलते बाकी दोनों मैचों से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम को दोहरा नुकसान होगा. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच में इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडिमय में 1 मार्च से खेला जाएगा. जबकि आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.