IND vs AUS: ‘कसम से भैया बहुत…’ बुमराह को हर्षित राणा ने रिव्यू के लिए ऐसा क्यों कहा, देखें वीडियो 

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐसा दबदबा बनाया कि ऑस्ट्रेलिया को खेल के हर मोर्चे पर पस्त कर दिया. मैच के चौथे दिन हर्षित राणा (Harshit Rana) ने स्मिथ को विकेटों के सामने पकड़ लिया लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया तो रिव्यू के लिए कप्तान बुमराह (Jasprit Bumrah) से डीआरएस लेने की मांग की.

By Anant Narayan Shukla | November 25, 2024 11:59 AM

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. पहले सिराज ने दो विकेट निकाले तो भारत के लिए सिरदर्द बने ट्रेविस हेड को कप्तान जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. लेकिन स्मिथ को सबसे ज्यादा किसी ने परेशान किया तो वे हर्षित राणा थे. हर्षित की एक गेंद स्टीव स्मिथ के पेट में ऐसी लगी कि वे मैदान पर ही लेट गए. हर्षित की एक तेज गेंद स्टीव स्मिथ के पैड पर लगी, हर्षित की जोरदार अपील पर भी अंपायर ने नॉटआउट दे दिया. 

स्टीव स्मिथ भारतीय गेंदबाजों के सामने किसी तरह सेटल होने का प्रयास कर रहे थे. एक के बाद एक गेंद कभी नीचे रह जा रही थी तो कभी बाउंस हो रही थी. हर्षित राणा की इसी तरह की एक नीची गेंद पर स्टीव स्मिथ स्टंप्स के सामने पकड़े गए. हर्षित राणा ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दे दिया. उसके बाद हर्षित बुमराह से कहने लगे, “कसम से बहुत सामने है भैया. दोनों जोड़ रखे हैं भैया.” विराट ने फिर उनका समर्थन करते हुए कहा हां हां बहुत सीधा है. जसप्रीत भी हर्षित की बात से सहमत दिखे और डीआरएस ले लिया. डीआरएस लेने के बाद आप वीडियो में देख सकते हैं कि बुमराह ने कहा कि क्लीन है, ये क्लीन है, एक पे चांस ले सकते हैं. हालांकि स्टीव स्मिथ को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दे दिया. गेंदबाजों को अपनी बात कप्तान से मनवाने के लिए कसम का ही सहारा लेना पड़ता है.  

Next Article

Exit mobile version