18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: भारत ने रचा इतिहास, पर्थ टेस्ट जीत कर तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के लगातार चले आ रहे जीत के सिलसिले को तोड़ दिया. भारतीय टीम ने 295 रनों से मैच जीत लिया. पर्थ टेस्ट (Perth Test) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विकेट लिए.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने जीत लिया है. मैच के चौथे दिन बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने जीत के लिए 522 रनों का लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 12 रन से आगे खेलना शुरू किया और 238 रन ही बना सका. कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. यह भारत की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के 57 मैचों में 25वीं जीत है. इस मैच में भारतीय टीम ने खेल के सभी क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी. ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर अब तक अजेय रहा था, भारत ने मैच जीत कर उसका यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अब तक चार मैच खेले थे. पहला मैच भारत के खिलाफ 2018 में खेला गया, इस मैदान का डेब्यू मैच था. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में मिली करारी हार के बाद भारत ने यह शानदार जीत दर्ज की है.

पहली पारी में फेल हुईं दोनों टीमें

पर्थ की रफ्तार और उछाल लेती पिच पर पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फेल हो गई थी. भारत के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे. इस मैच में पदार्पण कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया था. भारत ने अपने सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए. लेकिन जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबजी को तहस नहस कर दिया. एक समय पर कंगारू टीम ने 59 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन मिचेल स्टार्क की अंतिम समय में खेली गई 26 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 104 रन पहुंच सका. कप्तान बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 11 वां ‘5 विकेट हॉल’ पूरा किया. हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज ने भी उनका बखूबी साथ दिया और क्रमशः तीन और दो विकेट चटकाए. पहली पारी में भारत को 46 रन की लीड मिली.    

Image 2024 11 24T150729.094 1
Virat kohli century in perth test. Image: pti

विराट और यशस्वी ने लगाए रिकॉर्ड शतक

ऑप्टस स्टेडियम में दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल की वापसी की. ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की. यशस्वी ने अपना चौथा और ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक बनाया. यशस्वी ने अब तक के अपने सभी शतकों में 150 से पार रन ही बनाए हैं. केएल राहुल ने 77 रन बनाए. लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का शतक सबसे शानदार पल रहा. विराट ने भी इस पारी में शतक बनाया. उनका यह शतक 17 महीने और 15 पारियों के बाद आया. विराट के पिछले 5 सालों में केवल दो शतक बने थे, लेकिन इस मैच में अपना 30वां शतक बनाकर विराट ने शतकों का सूखा समाप्त किया. नीतीश कुमार रेड्डी ने भी तेज बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 38 रन बनाए. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 487 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी. 

24111 Ap11 24 2024 000010A
Yashasvi jaiswal celebrates his century. Image pti

भारतीय गेंदबाजी के सामने बिखर गई ऑस्ट्रेलिया

टीम इंडिया के 534 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह दबाव में दिखी. तीसरे दिन केवल 5 ओवर का खेल बचा था. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बिना मौका गंवाए आक्रामक गेंदबाजी का रुख किया और पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही पदार्पण कर रहे नाथन मैकस्वीनी को एलबीडब्लू आउट कर दिया. उसके बाद नाइट वाचमैन पैट कमिंस भी तुरंत चलते बने. वे मोहम्मद सिराज का शिकार बने. तीसरे दिन की अंतिम गेंद पर बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को भी एलबीडब्लू आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरी झटका दे दिया. 

25111 Ap11 25 2024 000013A
Jasprit bumrah bowls a delivery on the fourth day of perth test. Image: pti

चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो भारत के गेंदबाजों ने अपनी गेंदों में और तेजी जोड़ दी. ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष पांच बल्लेबाज एक भी चौका नहीं लगा पाए. हर्षित राणा की गेंदों पर स्टीव स्मिथ संघर्ष करते दिखे. एक गेंद तो उनके पेट में लग गई, जिसके बाद वे मैदान पर लेट गए. मोहम्मद सिराज ने भी उन्हें खूब छकाया और एक तेज गेंद पर ऋषभ के हाथों कैच आउट हो गए. ट्रेविस हेड ने जरूर संघर्ष किया और 89 रनों की पारी खेली. हेड और मिचेल मार्श के बीच छठवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई. मार्श ने 47 और एलेक्स कैरी ने 30 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने 58.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 238 रन बनाए. इस पारी में जसप्रीत बुमराह और सिराज ने 3-3 विकेट लिए, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए. इस मैच में डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल चार विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction: ‘झारखंड के गेल’ की मुंबई में वापसी, एकमात्र आदिवासी खिलाड़ी का ऋषभ पंत की तरह हुआ था एक्सीडेंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें