19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS, Perth Test: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी का हुआ टेस्ट डेब्यू

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच आज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो गया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के इस मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच में भारतीय टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे.

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच आज से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू हो गया. भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैदान पर जिस भी टीम ने टॉस जीता है वह पहले बल्लेबाजी ही चुनना पसंद करता है. अब तक हुए 4 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर मैच भी जीता था. इस मैच के लिए भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे. नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के कारण भारतीय टीम से नहीं जुड़ पाए हैं. हालांकि वे रविवार को ही टीम से पर्थ में जुड़ जाएंगे.

मंगलवार को पर्थ में बारिश हुई थी, जिसकी वजह से पिच कवर्स से ढंके हुए थे. लेकिन आज मौसम पूरी तरह से खुला हुआ है. दिन का औसत मौसम 25 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. बारिश की संभावना अभी तक न के बराबर है. आर्द्रता 51 प्रतिशत रहेगी. पिच क्यूरेटर ईसाक मैकडोनाल्ड ने कहा था कि वे इस पिच पर घास छोड़ने वाले हैं. उन्होंने 10 मिमी तक घास छोड़ने की योजना के बारे में बताया था. पिच पर घास होने का मतलब होगा तेज गेंदबाजों का कहर. गेंद में उछाल भी भरपूर होगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इसी महीने हुए वनडे मैच में 4 मिमी घास थी तब पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 140 रन पर ही ढेर कर दिया था. 

भारतीय टीम की तैयारी

भारतीय टीम में इस मैच के लिए हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी को मौका दिया गया है. भारत ने अपनी बल्लेबाजी में गहराई देने के लिए ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को मौका दिया है. तेज गेंदबाजों के लिए सहायक पिच पर दोनों टीमों की कप्तानी तेज गेंदबाज ही करेंगे. भारत ने इस मैच के लिए चार तेज गेंदबाज उतार दिए हैं. कप्तान जसप्रीत के साथ मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी भारत की पेस की कमान संभालेंगे. जसप्रीत ने रविचंद्रन अश्विन और रवींंद्र जडेजा को आराम देकर वाशिंगटन पर भरोसा जताया है.

बैटिंग लाइन अप में यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल के साथ ध्रुव जुरेल का टेस्ट मैचों के लिए यह पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है. पर्थ में पिछली बार 2018 में भारतीय टीम उतरी थी, जिसमें विराट कोहली ने 140 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया में अपनी सबसे पसंदीदा पारी खेली थी. विराट इस बार भी अपनी उसी पारी को फिर से जरूर खेलना चाहेंगे. 

पर्थ टेस्ट के लिए दोनों टीम

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी (डेब्यू), जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा (डेब्यू), मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: नाथन मैकस्वीनी (डेब्यू), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें