IND vs AUS, Perth Test: नहीं चले विराट, भारत की स्थिति नाजुक, कहां देख सकते हैं लाइव फ्री मैच
IND vs AUS, Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच आज 22 नवंबर से शुरू हो गया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) पर्थ (Perth Test) के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने इस मैच में तीन विकेट खो दिए हैं. विराट (Virat Kohli) मैदान पर उतरे, लेकिन एकबार फिर वे नाकाम रहे. इस मैच का लाइव प्रसारण डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर जबकि टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के सभी नेटवर्क पर भी देखा जा सकता है. हालांकि आप इसे टीवी पर फ्री में भी देख सकते हैं.
IND vs AUS, Perth Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का शुभारंभ हो गया. ऑस्ट्रेलियाई समर भारतीय क्रिकेट टीम की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कंधों पर है. जसप्रीत ने टॉस जीतकर पहली बाधा पार कर ली है. क्योंकि इस मैदान पर हुए चारों मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनकर चारों मैच अपने नाम किए थे. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले इस मैच को आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर लाइव देख सकते हैं. साथ ही इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के सभी नेटवर्क पर हिंदी, बांग्ला, तमिल, मराठी और कन्नड़ भाषा में कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. हालांकि इन सभी विकल्पों के लिए आपको पैसे का भुगतान करना पड़ेगा.
विराट कोहली क्रीज पर उतरे
पहले 12 ओवर में पिच पर घास का असर साफ दिख रहा है. भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल एक जीवनदान मिलने के बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और मिशेल स्टार्क के दूसरे ओवर में बिना कोई रन बनाए डेब्यू कर रहे मैकस्वीनी को कैच थमा बैठे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त पडिक्कल भी संघर्ष करते नजर आए और वे भी 23 गेंद में बिना कोई रन बनाए हेजलवुड का शिकार बने. भारतीय टीम के स्टार और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर उतर चुके हैं. विराट का ऑस्ट्रेलिया मे प्रदर्शन लाजवाब रहा है.
विराट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 13 मैच खेले हैं और उनमें 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. विराट की लोकप्रियता का आलम यह रहा कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कोहली छाए रहे. टैबलॉयड हों या दैनिक अखबार विराट की प्रशंसा से भरे लेख लगातार 10 दिनों तक प्रकाशित होते रहे. विराट ने पर्थ के इसी मैदान पर 2018 में 140 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि भारत वह मैच हार गया था, लेकिन विराट की पारी ने बल्लेबाजी का वह कौशल दिखाया जिसने उनके साख में चार चांद लगा दिए. विराट कोहली पिछले कुछ मैचों में ज्यादा सफल नहीं रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पिछली 6 पारियों में विराट मात्र 247 रन बना पाए हैं. इसलिए विराट को इस मैच में बैटिंग करते देखना सबकी चाहत थी, लेकिन विराट ने एक बार फिर निराश किया. विराट एक बार फिर मात्र 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच थमा कर चलते बने.
फ्री में कैसे देखें?
स्वान नदी के किनारे बने इस खूबसूरत मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच को आप फ्री में भी देख सकते है. इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जा रहा है. डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स पर भी इसका जीवंत प्रसारण किया जा रहा है. 22-26 नवंबर तक चलने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम में हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को तेज गेंदबाजी में धार देने के लिए पदार्पण का मौका मिला है. जबकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल की अनुपस्थिति में देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को मौका मिला है. भारतीय टीम प्रबंधन ने स्पिन धुरंधर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है. भारत ने 18 ओवर तक 3 विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं.
पर्थ टेस्ट का दिन भर का कार्यक्रम
पर्थ टेस्ट के लिये टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 7.20 पर हुआ.
पहला सेशन- सुबह 7.50 से 9.50 तक चलेगा
—लंच ब्रेक के बाद—
दूसरा सेशन- सुबह 10.30 से 12.30 तक होगा
—टी ब्रेक के बाद—तीसरा सेशन- दोपहर के बाद 12.50 से 2.50 तक होगा.
पर्थ टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी (डेब्यू), जसप्रित बुमरा (कप्तान), हर्षित राणा (डेब्यू), मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: नाथन मैकस्वीनी (डेब्यू), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड