IND vs AUS: गुलाबी गेंद का मुकाबला शुरू, कप्तान रोहित की वापसी, जानें कहां देख सकते हैं लाइव मैच
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया गुलाबी गेंद का अभ्यास टेस्ट मनुका ओवल, कैनबरा में खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान रोहित और शुभमन गिल की वापसी हो रही है.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुलाबी गेंद का अभ्यास मैच मनुका ओवल कैनबरा में शुरू हो गया है. भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी हुई है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार गुलाबी गेंद से मैच खेल रही है.
पहला दिन बारिश के कारण धुल जाने के कारण यह मैच 50-50 ओवर का कर दिया गया है. इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. यह मैच सुबह 9.10 बजे शुरू हुआ. भारतीय टीम ने इस मैच से पहले 4 बार गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 3 में उसे जीत मिली है. भारतीय टीम की एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया में ही हुई है. 2020 के एडिलेड टेस्ट में भारत की पूरी टीम मात्र 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी. अब दूसरा टेस्ट भारत को उसी मैदान पर 6 दिसंबर से खेलना है.
इस टेस्ट मैच के नियम हैं विशेष
पिंक टेस्ट से पहले भारत के इस अभ्यास मैच में टीम इंडिया में कप्तान रोहित की वापसी हो गई है. उसके साथ शुभमन गिल भी चोट के बाद वापस आ गए हैं. कैनबरा अभ्यास टेस्ट में कुछ नियम विशेष हैं. यह मैच दोनों टीमों के लिए 50-50 ओवर का होगा. फील्डिंग की सजावट पर कोई प्रतिबंध नहीं है. कोई गेंदबाज कितने भी ओवर फेंक सकता है. फिलहाल इस मैदान पर फिर बारिश होने लगी है. अंतिम समाचार तक ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं. भारत के लिए पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई. ओपनर मैथ्यू रेनेशॉ उनकी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल के हाथों स्लिप में कैच कर लिए गए.
दिन भर का सेशन
पहली पारी: सुबह 9.10 से दोपहर के बाद 12.40 बजे तक
—-ब्रेक—-
दूसरी पारी: दोपहर के बाद 1.10 बजे से शाम 4.40 बजे तक
भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश: सैम कोन्स्टास, मैथ्यू रेनशॉ, जेडेन गुडविन, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जैक एडवर्ड्स (कप्तान), सैम हार्पर (विकेटकीपर), एडन ओ’कॉनर, हैनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, चार्ली एंडरसन, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, जैक निस्बेट