19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: 100वां टेस्ट खेलने से पहले चेतेश्वर पुजारा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं.

India vs Australia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को शुभकामनाएं दी हैं. पुजारा ने प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की. पुजारा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

टीम इंडिया का सीनियर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं दी है. पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से दिल्ली में शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. पुजारा 100 या अधिक टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय बन जायेगे, जिसमें सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट) सबसे आगे हैं.

पुजारा ने 2010 में किया था टेस्ट डेब्यू

चेतेश्वर पुजारा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से अब तक के सबसे लंबे प्रारूप में खुद को बनाये रखा है. उन्होंने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ अपने पेशेवर करियर में कठिनाइयों को दूर किया है. 100वें टेस्ट मैच से पहले पुजारा और उनकी पत्नी पूजा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पुजारा ने ट्वीट किया कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी. मैं अपने 100वें टेस्ट से पहले बातचीत और प्रोत्साहन को संजो कर रखूंगा. धन्यवाद.

Also Read: IND vs AUS: अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं चेतेश्वर पुजारा, जानें इस उपलब्धि पर क्रिकेटर ने क्या कहा
पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि आज पूजा और आपसे मिलकर खुशी हुई. आपके 100वें टेस्ट और आपके करियर के लिए शुभकामनाएं, चेतेश्वर पुजारा. इस ऐतिहासिक मौके पर पुजारा का परिवार स्टेडियम में उन्हें चीयर करने के लिए मौजूद रहेगा. पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि हां, यह मेरा 100वां टेस्ट मैच होगा, लेकिन आपको अभी भी टीम के लिए काम करना है और आप उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं. हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक महत्वपूर्ण श्रृंखला खेल रहे हैं.


पुजारा का ध्यान सीरीज पर

पुजारा ने कहा कि दूसरा टेस्ट मेरा 100वां टेस्ट होगा, लेकिन इसके बाद दो और टेस्ट होंगे, जो डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए हमारे लिए जीतना बहुत महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए अनुशासन सबसे बड़े विशेषाधिकारों में से एक है क्योंकि पांच दिवसीय खेल किसी के धैर्य और स्वभाव का परीक्षण करता है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें