11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: रवि बिश्नोई ने लगातार तीसरे मैच में पहले ओवर में चटकाया विकेट, जानें…

रवि बिश्नोई ने लगातार तीसरे मैच में अपपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया है. इस सीरीज में वह काफी कारगर साबित हुए हैं. भारत पांच मैचों की सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है. बिश्नोई ने आज भी कमाल की गेंदबाजी की है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारत के युवा खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु में खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया है. इस छोटे से लक्ष्य के बचाव के लिए भारतीय गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा. रवि बिश्नोई ने इस सीरीज में सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने आज भी अपने पहले ही ओवर में पहला विकेट चटकाया. यह लगातार तीसरा मुकाबला है जब बिश्नोई ने अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया है. बिश्नोई ने आज आते ही एरोन हार्डले को पवेलियन भेज दिया है. वह छह रन बनाकर खेल रहे थे.

श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

भारत ने पावर प्ले में ही ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की मदद से 160 का स्कोर पोस्ट किया. अय्यर के अलावा अक्षर पटेल ने 31 और जितेश शर्मा ने 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला आज भी खामोश रहा और वह 5 रन बनाकर आउट हो गए. रिंकू सिंह भी छह रन ही बना सके.

Also Read: IND vs AUS T20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 161 रन का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर का अर्धशतक

भारतीय पारी लड़खड़ाई

चिन्नास्वामी स्टेडियम की धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कुछ शानदार शॉट के दर्शन कराए, लेकिन एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अय्यर ने 37 गेंद पर 53 रन बनाए. उनकी पारी में उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले. उनके अलावा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर दो चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने 31 रन का योगदान दिया.

पावर प्ले में बने केवल 42 रन

भारत ने पावरप्ले के छह ओवर में केवल 42 रन बनाए और इस दौरान चार गेंद के अंतराल पर दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए. जायसवाल ने 15 गेंद पर 21) रन और रुतुराज गायकवाड ने 12 गेंद पर 10 रन बनाए. जायसवाल ने आरोन हार्डी और जेसन बेहरनडॉर्फ पर छक्के लगाए लेकिन एक और लंबा शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने गेंद हवा में लहराकर पवेलियन की ओर पकड़ी गइ. गायकवाड भी सही टाइमिंग से बड़ा शॉट नहीं खेल पाए और मिड ऑफ पर कैच दे बैठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें