19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की जमकर की प्रशंसा-कहा आपका संघर्ष जीता है…

indian cricket team, Head Coach Ravi Shastri delivers a dressing room speech at Gabba : ब्रिसबेन टेस्ट में आस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदकर जब भारत की युवा टीम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा किया तो ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल बन गया. टीम के कोच रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया.

IND vs AUS : ब्रिसबेन टेस्ट में आस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदकर जब भारत की युवा टीम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा किया तो ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल बन गया. टीम के कोच रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया.

रवि शास्त्री की प्रशंसा पाकर खिलाड़ी बहुत खुश नजर आये, उन्होंने ताली और सीटी बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया. यह जीत टीम इंडिया के लिए बहुत ही खास है क्योंकि इस सीरीज में पूरी टीम खिलाड़ियों के फिटनेस के कारण जूझती रही.

वहीं दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली के ना रहने और पहले टेस्ट में 36 रन पर आलआउट होने के बाद टीम का मनोबल टूटा हुआ था, लेकिन युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह वापसी की और अजिंक्य रहाणे ने जिस तरह उनका मार्गदर्शन किया वह काबिलेतारीफ है.

आस्ट्रेलिया को गाबा में 32 साल बाद हार का स्वाद चखाने वाली टीम की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने भावुक होकर कहा – जो साहस, संकल्प और जज्बा आपने दिखाया वह अद्‌भुत है, कल्पना से परे है. एक बार भी आपने पीछे मुड़कर नहीं देखा, चोटों से जूझने और 36 रन पर आउट (पहले टेस्ट में) होने के बावजूद आपने खुद पर भरोसा बनाये रखा.

आज पूरा विश्व आपको सैल्यूट कर रहा है और आपकी प्रशंसा कर रहा है. शास्त्री ने कहा आपने टीम के रूप में खेला और शानदार प्रदर्शन किया. इस बात को हमेशा याद रखें यह भविष्य में भी आपकी मदद करेगा. आप इस जीत का आनंद उठायें और इन पलों को बखूबी जीये.

Also Read: Budget session of Parliament : बजट सत्र शुरू होने के बाद सर्वदलीय बैठक बुला रही है मोदी सरकार, जानिए कैसे अलग होगा इस बार पार्लियामेंट सेशन

शास्त्री ने पूरे सीरीज की चर्चा की और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. सिडनी टेस्ट में ड्रा खेलना भी काफी अहम था क्योंकि टीम का प्रदर्शन सिडनी ग्राउंड में अच्छा नहीं है. शास्त्री ने टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की भी प्रशंसा की. नटराजन और वाशिंगटन का यह पहला टेस्ट मैच था. उन्होंने कहा इस मैच में मैं तीन नये खिलाड़ियों और पहली पारी में उनके प्रदर्शन को नहीं भूलना चाहता हूं. नट्टू, वाशी और शार्दुल क्योंकि उसने जो अपना पहला टेस्ट (2018) खेला था उसमें वह चोटिल हो गया था.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें