18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवींद्र जडेजा ने की ‘बॉल टेंपरिंग’ ? उंगली पर क्या लगया था, टीम इंडिया ने मैच रेफरी को दिया जवाब

India vs Australia Test Ravindra Jadeja Controversy: नागपुर टेस्ट के पहले दिन रवींद्र जडेजा ने अपनी उंगली पर एक मरहम लगाया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे बॉल टेम्परिंग से जोड़कर कमेंट किये जा रहे हैं.

IND vs AUS Ravindra Jadeja Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला रहा है. भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे. जबकि कंगारू टीम पहली पारी में 177 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. वहीं चोट के कारण लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने पहले दिन अपनी फिरकी का जादू बिखेरा. उन्होंने 5 विकेट झटके. लेकिन जडेजा के इस खतरनाक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने गंभीर आरोप लगाया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन पर ‘बॉल टेम्परिंग’ का आरोप लगाया है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाया ‘बॉल टेंपरिंग’ का आरोप

नागपुर टेस्ट के पहले दिन रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 22 ओवरों में 47 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने 8 मेडन ओवर भी निकाले. जडेजा के इस शानदार प्रदर्शन पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने तारीफ की है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन पर बॉल से छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जडेजा को मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर उसे अपनी बाईं तर्जनी पर लगाते और रगड़ते हुए दिखा रहे थे. इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा रहे हैं. एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट पर रवींद्र जडेजा और सिराज की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘दिलचस्प.’ जिसके बाद इसे लेकर डिबेट शुरू हो गई है.


रविंद्र जडेजा के खिलाफ कोई आरोप नहीं

भारतीय टीम प्रबंधन ने आईसीसी मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से बताया कि ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के पहले दिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप में रविंद्र जडेजा अपने बाईं हाथ की तर्जनी पर दर्द निवारक क्रीम लगा रहे थे.’ रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पहले दिन का खेल समाप्त होने के तुरंत बाद जडेजा को भारत के कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजर के साथ जडेजा का एक वीडियो क्लिप दिखाया गया. पाइक्रॉफ्ट ने उन्हें घटना की जानकारी दी और जडेजा के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया. बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मामले को लेकर मैच रेफरी से कोई शिकायत नहीं की है.

Also Read: IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ हुए ट्रोल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें