IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने एक पारी में चटकाये 7 विकेट, 5 को किया बोल्ड, 21 साल बाद हुआ ऐसा
IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा ने अपने स्पिन की जाल में सात ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फंसाया. उन्होंने पांच बल्लेबाजों को बोल्ड कर दिया. क्रिकेट के इतिहास में अनिल कुंबले के बाद जडेजा ऐसे स्पिनर बन गये, जिन्होंने एक पारी में पांच बल्लेबाजों को बोल्ड कर दिया है.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 113 रनों पर समेटने के लिए सात विकेट चटकाये. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 61 रन से की थी लेकिन जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने उन्हें 113 के स्कोर पर ढेर कर दिया. जडेजा द्वारा लिये गये सात विकेटों में से पांच बोल्ड आउट हुए और लगभग 21 वर्षों के बाद ऐसा हुआ, जब किसी स्पिनर ने इस तरह की उपलब्धि हासिल की.
कुंबले के बाद जडेजा बने दूसरे भारतीय
रवींद्र जडेजा से पहले 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया है. उन्होंने भी दक्षिण अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों को बोल्ड किया था. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 2002 में लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी तरह की उपलब्धि हासिल की थी.
Also Read: IND vs AUS 2nd Test: भारत ने जीता दिल्ली टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया; अश्विन-जडेजा ने मचाया धमाल
जडेजा के टेस्ट में 250 विकेट
रवींद्र जडेजा ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट लेने और 2500 रन बनाने वाले भारतीय ऑलराउंडर बन गये हैं. दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट कर सबसे लंबे प्रारूप में अपने 250 विकेट पूरे किये. दूसरी पारी में जडेजा ने अपने स्पिन के जादू से सात बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने दोनों पारियों में 10 विकेट चटकाये हैं.
कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड
जडेजा, दिग्गज कपिल देव को पछाड़ते हुए टेस्ट में 250 विकेट और 2500 रन का दोहरा रिकॉर्ड हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय बने. जडेजा ने अपने 62वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे सबसे तेज ऑलराउंडर बन गये हैं. पहले नंबर पर इयान बॉथम हैं, जिन्होंने 55 टेस्ट में यह उपलब्ध हासिल की है. जडेजा के बाद इमरान खान का नंबर आता है. इस सूची में कपिल देव चौथे नंबर पर हैं.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
जडेजा और अश्विन के शानदार प्रदर्शन से भारत ने तीसरे दिन लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. नागपुर टेस्ट को भी भारत ने तीसरे ही दिन जीत लिया था. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 1 विकेट के नुकसान पर शुरू हुई थी, लेकिन जडेजा और अश्विन ने लंच के पहले ही मेहमान टीम को 113 के कुल स्कोर पर ढेर कर दिया. बाद में भारत ने चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.