Rohit Sharma Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान
Rohit Sharma test Century Records: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए नागपुर टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है. वे तीनों फॉर्मेंट्स में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
Ind vs Aus test Rohit Sharma Century: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में शतक जड़ इतिहास रच दिया है. रोहित ने शतक जड़ते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे तीनों फॉर्मेंट (वनडे, टेस्ट और टी20) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. बता दें कि रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का यह 9वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक है.
रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह शतक 171 गेंदों पर पूरा किया. वे खबर लिखने तक 188 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बना चुके हैं. रोहित की इस पारी में 14 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. रोहित की शतकीय पारी के बाद पूरे ड्रेसिंग रूम ने खड़े होकर तालियां बजाईं. रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट्स में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले विश्व क्रिकेट के तीन खिलड़ी ऐसा कर चुके हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस और दिलशान के नाम भी तीनों फॉर्मेट्स में बतौर कप्तान शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक:
1) विराट कोहली – 74
2) डेविड वार्नर – 45
3) जो रूट – 44
4) रोहित शर्मा – 43*
5) स्टीव स्मिथ – 42
Smiles, claps & appreciation all around! 😊 👏
This has been a fine knock! 👍 👍
Take a bow, captain @ImRo45 🙌🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/gW0NfRQvLY
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
Milestone Unlocked 🔓
A special landmark 👏 🙌@ImRo45 becomes the first Indian to score hundreds across Tests, ODIs & T20Is as #TeamIndia captain 🔝 pic.twitter.com/YLrcYKcTVR
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
भारत के आगे कंगारुओं ने टेके घुटने
वहीं मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में खबर लिखने तक पांच विकेट के नुकसान के साथ 223 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित के साथ रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. खबर लिखे जाने तक भारत ने 46 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के चलते मेहमान टीम ने भारत के आगे घुटने टेक दिए थे और पूरी टीम 177 रनों पर ढेर हो गई थी.