18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, धोनी और कोहली की लिस्ट में हुए शामिल

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह एमएस धोनी और विराट कोहली की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

IND vs AUS: रोहित शर्मा बल्लेबाजी में तो संघर्ष कर ही रहे हैं, कप्तानी में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी है. एडिलेट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार के बाद उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कप्तान के रूप में यह उनकी लगातार चौथी टेस्ट हार है. इससे पहले उनकी कप्तानी में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में तीन मैच हारा था. इस हार के बाद रोहित की रणनीति और फैसलों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

IND vs AUS: लगातार 4 टेस्ट हारने वाले कप्तान बने रोहित

रोहित शर्मा लगातार चार टेस्ट हार के साथ कप्तान के रूप में विराट कोहली और एमएस धोनी की सूची में शामिल हो गए हैं. सचिन तेंदुलकर और मंसूर अली खान पटौदी दो ऐसे पूर्व कप्तान हैं जिन्होंने लगातार चार से ज्यादा हार का सामना किया है. कोहली को 2020-21 में कप्तान के तौर पर चार हार का सामना करना पड़ा. इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो हार, एडिलेड टेस्ट में हार और इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हार शामिल है.

“शमी के लिए टीम के दरवाजे खुले हैं, लेकिन…” कप्तान रोहित ने शमी के लिए कह दी बड़ी बात

WTC की डगर पर मुश्किलें ही मुश्किलें! एडिलेड में हार से तीसरे नंबर पर फिसला भारत, अब केवल यही रास्ता बाकी

IND vs AUS: सचिन की कप्तानी में लगातार 5 टेस्ट हार

एमएस धोनी ने अपने करियर में दो बार लगातार चार टेस्ट मैच गंवाए. पहली बार 2011 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान और फिर 2014 में. 2014 में हार के बाद धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और कोहली को टीम की कमान सौंपी गई थी. टेस्ट कप्तान के रूप में अपने संक्षिप्त कार्यकाल में सचिन तेंदुलकर ने 1999-2000 में लगातार 5 टेस्ट मैच हारे. इसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली तीन हार और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2-0 से हार शामिल है. उसके बाद उन्होंने भी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और सौरव गांगुली को कप्तान बनाया गया.

IND vs AUS: पहले नंबर पर मंसूर अली खान पटौदी

इस अनचाहे रिकॉर्ड में सबसे पहला नाम मंसूर अली खान पटौदी का है, जिन्होंने 1967-68 में लगातार 6 टेस्ट मैच गंवाए थे. उस दौर में टीम के लिए मुश्किल शेड्यूल के कारण पहले इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उन्हें वाइटवॉश का सामना करना पड़ा था. भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि रोहित इस संख्या के करीब न पहुंचें, क्योंकि उन्हें तीसरे टेस्ट में गाबा में सकारात्मक परिणाम की सख्त जरूरत है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें