IND vs AUS: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन जारी है. ब्रिसबेन में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन पैट कमिंस ने उनको विकेट के पीछे कैच करा दिया. रोहित 27 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए. आउट होने के बाद उन्होंने मैदान के बाहर डग आउट के सामने अपने ग्लव्स फेंक दिए. उनके इस काम ने उनके रिटायरमेंट की अटकलों को हवा दे दी. कई फैंस यही मान रहे हैं रोहित का यह आखिरी टेस्ट सीरीज होगा.
Table of Contents
IND vs AUS: नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे रोहित
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में लगातार तीसरी पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा शुरुआत में काफी सहज दिखे और शॉट खेलने के लिए अपनी पसंद की गेंद का इंतजार किया. हालांकि 37 वर्षीय खिलाड़ी को आखिरकार बिना पैरों के मूवमेंट वाले शॉट की वजह से मैदान के बाहर जाना पड़ा. पैट कमिंस ने ऑफ स्टंप के करीब फुलर गेंद डाली और रोहित के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में समा गई.
WTC Point Table: पाकिस्तान, टीम इंडिया को पहुंचाएगा फाइनल में? जानें कैसे
IND vs AUS: भारत ने फॉलोऑन बचाया तो उछल पड़े विराट-गंभीर, देखें वीडियो
Rohit Sharma left his gloves in front of the dugout. Signs of retirement? pic.twitter.com/DDZY7rkHhi
— Aragorn (@shiva_41kumar) December 17, 2024
IND vs AUS: इंटरनेट पर तस्वीर वायरल
आउट होने के बाद निराश रोहित जब पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने अपने दस्ताने डग आउट के सामने विज्ञापन बोर्ड के ठीक पीछे छोड़ दिए. जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, हंगामा मच गया. प्रशंसकों ने अनुमान लगाया कि रोहित ने अपने टेस्ट करियर के अंत का संकेत दिया है. ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे प्रारूप से भी संन्यास ले लेंगे.
Sign of retirement? Rohit Sharma left his gloves in front of dugout.
— अनुज यादव 🇮🇳 (@Hello_anuj) December 17, 2024
It will be a great decision if he decides to retire since batting in red ball has really became tough for him. pic.twitter.com/eYmImydgbs
IND vs AUS: टी20 से संन्यास ले चुके हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था. अब वह टेस्ट और वनडे में ही नजर आते हैं. गाबा टेस्ट में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा था. हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने उम्दा बल्लेबाजी कर टीम को इस संकट से बाहर निकाला, लेकिन भारत अब भी 193 रनों से पीछे है.