IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनरों की तारीफ में कप्तान रोहित शर्मा ने पढ़ें कसीदे, कही यह बड़ी बात
IND vs AUS, Rohit Sharma Praised Australian Spinners: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा. वहीं इस निर्णायक मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टॉड मर्फी और कुह्नमैन की जमकर तारीफ की है.
Rohit Sharma Praised Australian Spinner: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और चौथा टेस्ट बुधवार से शुरू होने वाला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे चल रही है. ऐसे में आखिरी और चौथा टेस्ट काफी निर्णायक हो गया है. वहीं आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर्स टॉड मर्फी और कुह्नमैन की जमकर तारीफ की. रोहित ने दोनों की तारीफ में कहा कि इन दोनों ने बताया कि ये दवाब को संभाल सकते हैं.
रोहित शर्मा ने की ऑस्ट्रेलियाई युवा स्पिनरों की तारीफ
मैच से पहले प्री मैच कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर टॉड मर्फी और कुह्नमैन की जमकर तारीफ की. रोहित ने कहा कि ‘इस सीरीज में दोनों अच्छे रहे हैं. पहले मैच में मर्फी ने 7 विकेट लिए थे. वहीं तीसरे टेस्ट में कुह्नमैन ने 5 विकेट हासिल किया. इनके पास भारत की परिस्थियों का फायदा उठाने की क्षमता है. इन लोगों ने दिखाया है कि वह दवाब को संभाल सकते हैं. दो हार के बाद वापसी करना आसान नहीं होता है वो भी खास तौर पर तो बैक टू बैक हार के बाद. दोनों स्पिनरों ने दिखाया कि वह प्रेशर हैंडल कर सकते हैं. दोनों ने सही एरिया में गेंदे की है. उन्होंने बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर किया. भारतीय बैट्समैन को इस युवा स्पिनर्स की जोड़ी से बचकर रहना होगा. अगह बैट्समैन इन दोनों को खेलने में कामयाबी पा लेते हैं तो आखिरी टेस्ट को जीतने में काफी मदद होगी’.
आखिरी टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भारत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मो शमी
ऑस्ट्रेलिया: ख्वाजा/रेनशॉ, हेड, लैबसचेन, स्टीव स्मिथ, हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, कुहुनेमैन, लियोन, स्टार्क, मर्फी