Watch: बैटिंग के दौरान रोहित को क्यों आई अपने स्कूल प्रैक्टिस की याद, अश्विन को दिए इंटरव्यू में किया खुलासा

IND vs AUS Test Rohit Ashwin Interview: कप्तान रोहित शर्मा और अश्विन के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी जीत दर्ज किया. मैच के अश्विन ने रोहित शर्मा का इंटरव्यू लिया है, जिसमें उन्होंने अपने बल्लेबाजी और उपलब्धियों पर खुलासा किया है.

By Sanjeet Kumar | February 12, 2023 9:04 AM
an image

Rohit-Ashwin Border Gavaskar Trophy: नागपुर में खेले गये बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी जीत के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. रोहित ने जहां 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं अश्विन ने इस मैच में कुल 8 विकेट चटकाये. वहीं, मैच के बाद अश्विन ने कप्तान रोहित का इंटरव्यू लिया. जिसमें दोनों खिलाड़ियों के बीच मजेदार बातचीत हुई.

तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक लगाकर कैसा लग रहा है?

BCCI ने इस इंटरव्यू का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस इंटरव्यू में अश्विन ने सबसे पहले रोहित से पूछा कि, ‘वह तिलकरत्ने दिलशान, फॉफ डूप्लेसी और बाबर आजम के बाद चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक बनाया हो. इस उपलब्धि को पाकर आपको कैसा लग रहा है.’ जवाब में रोहित ने कहा कि, ‘मुझे अभी ही पता चला है कि मैंने यह उपलब्धि हासिल की है. यह हमेशा अच्छा होता है, जब आप खेलते वक्त ऐसी उपलब्धियां हासिल करते हैं. आप काफी लंबे समय से खेल रहे हो तो ऐसी चीजें होती रहती हैं. इमानदारी से कहूं तो आपका दिमाग कभी इन उपलब्धियों के बारे में नहीं सोचता. मुझे पूरा यकीन है कि आपने बहुत सारे विकेट लिए हैं, तो आप उन आंकड़ों के बारे में कभी नहीं सोचते होंगे, आप सिर्फ मैदान पर जाकर अच्छा खेलते हैं और अपनी टीम को मैच में जीत दिलाने की कोशिश करते हैं और मैं भी यही करता आ रहा हूं.’


मैं आसानी से अपना विकेट खोना नहीं चाहता था: रोहित

वहीं अश्विन ने जब रोहित से पूछा कि, आप पिच के बारे में क्या कहना चाहेंगे और आपने इस पर कैसे खेला? रोहित ने कहा, ‘पहली पारी में बढ़त मिलना काफी अच्छा होता है. खासतौर पर जब आप टॉस हार जाते हो तो आपको यह निश्चित करना होता है कि आपको जितना हो सके उतनी लंबी बल्लेबाजी पहली पारी में करनी है. क्योंकि आप ऐसी पिचों पर चौथे और पांचवे दिन बल्लेबाजी करना नहीं चाहते. तो मेरे दिमाग में यही चीज चल रही थी. मैं आसानी से अपना विकेट खोना नहीं चाहता था. मैं कोशिश कर रहा था कि मैं क्या नई चीज कर सकता हूं. मैं अपने पुराने स्कूल प्रैक्टिस वाले मोड में चला गया था, जैसे डाउन द ट्रैक शॉट मारना, स्पिन को काटना, गेंद की पिच तक जाना, स्वीप शॉट भी एक अच्छा विकल्प था, लेकिन पिच पर बाउंस बराबर नहीं था, इसलिए मैंने अपने गेम में स्वीप को दूर रखा. मैं खराब गेंदों का इंतजार करता रहा और लंबी बल्लेबाजी करने की कोशिश की.’

Also Read: Watch: नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द बन गये थे अश्विन-जडेजा, मैच के बाद कप्तान का खुलासा
जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया

इसके बाद अश्विन ने कप्तान से जडेजा की बल्लेबाजी क्षमता के बारे में पूछा, जिसके जवाब में रोहित ने कहा कि, ‘जडेजा ने 5-6 महीनों के बाद जिस तरीके से वापसी की है, वो वाकई में काफी शानदार है. वह हमारे लिए काफी बड़े खिलाड़ी हैं. एक क्रिकेटर के तौर पर उनमें काफी सुधार आया है. मुझे पता है कि वह कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन आजकल जैसे वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह काफी बेहतरीन है. इससे टीम को काफी मदद मिल रही है.’

Exit mobile version