IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आज 3 जनवरी से खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच के लिए टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में आराम दिया गया है. टॉस के समय जसप्रीत बुमराह ने कहा कि रोहित ने स्वयं न खेलने का फैसला किया है. रोहित शर्मा के इस निर्णय पर इरफान पठान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत सेल्फलेस फैसला है.
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए इरफान पठान ने कहा, “रोहित शर्मा सोच रहे हैं कि बिल्कुल बल्ला नहीं चल रहा है. वो खुद बल्लेबाज को पता चल जाता है कि बिल्कुल भी मैं फाइट करने के मूड में हूं नहीं तो फिर छोड़ देना बेहतर है. वो सोचा रोहित शर्मा ने और टीम के लिए भी सोचा कि शुभमन गिल जो ज्यादा बेहतर नजर आ रहे हैं, उन्हें खिलाया जाए और मैं बतौर कप्तान न खेलूं. ये हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं है.”
रोहित शर्मा हैं सिक्योर खिलाड़ी
साथी कमेंटेटर जतिन सप्रू ने कहा कि रोहित पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं थे. एडिलेड टेस्ट में वे वापस आए, लेकिन उन्होंने केएल राहुल और जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी को नहीं छेड़ा. ब्रिसबेन टेस्ट में भी वे नंबर 6 पर उतरे लेकिन वहां भी उनका बल्ला नहीं चला. टीम मैनेजमेंट की सोच रही होगी, कि वे मेलबर्न टेस्ट में ओपन करे और शायद एक आखिरी मौका था, कि उनका बल्ला चलता लेकिन. पूरी सीरीज में केवल 31 रन बनाने के बाद उन्होंने निःस्वार्थ भाव से यह फैसला लिया है. इसके बाद इरफान ने कहा कि देखिए रोहित शर्मा ने आज जो फैसला लिया है, ये आपको कोई भी कप्तान लगातार करते हुए नहीं दिखेगा. ये तब होता है जब आप सिक्योर हों. रोहित शर्मा बहुत सिक्योर खिलाड़ी हैं.
रोहित का प्रदर्शन लगातार गिरता गया
रोहित शर्मा के लिए साल 2024 पूरी तरह निराश करने वाला रहा है. उन्होंने पिछले साल पिछले साल 14 टेस्ट मैचों में 24.76 की औसत से 617 रन बनाए. पिछली 15 पारियों में वे केवल एक बार पचास रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं. उनका आखिरी शतक भी पिछले साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. 2013 से टेस्ट क्रिकेट में अपने पदार्पण के बाद से मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के बीच उन्होंने 67 मैच खेले, जिनमें 40.57 की औसत से 12 शतकों के साथ 4301 रन बनाए थे. लेकिन 2023 में उनका औसत गिरकर 30.63 और फिर 2024 में 24.76 हो गया. यह उनकी फॉर्म में आई तेज गिरावट को दर्शाता है.
आखिरी टेस्ट में Rohit Sharma हुए बाहर, जानें अब तक कैसा रहा उनका कप्तानी वाला सफर