IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम सुबह जल्दी मिले विकेटों का फायदा नहीं उठा पाई. कारण बने ट्रैविस हेड. एक बार फिर इस खब्बू बल्लेबाज ने कंगारू पारी के लिए प्रहरी का काम किया और बिखरती पारी को एक छोर से थाम के रखा. अपनी पसंदीदा टीम के खिलाफ फिर एक शानदार शतक लगाकर ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की लीड को 150 के पार पहुंचा दिया. ट्रेविस हेड के खिलाफ हर हथियार अपनाने के बाद वे सिराज की गेंद पर आखिरकार बोल्ड हुए. सिराज की शानदार यॉर्कर का हेड के पास कोई जवाब नहीं था. आउट होने के बाद दोनों विरोधी खिलाड़ियों के बीच जोरदार बहस हुई.
इस मैच में काफी एग्रेसिव नजर आए सिराज
मोहम्मद सिराज इस मैच में काफी उग्र नजर आ रहे हैं. कल जब लाबुशेन व्यवधान उत्पन्न होने पर सिराज की गेंद खेलने से हट गए तो ‘डीएसपी’ काफी नाराज हो गए और गेंद को काफी तेजी से विकेट की ओर फेंका. यह खेल भावना के विपरीत माना जाता है. आज 7 दिसंबर को भी मैच शुरू होने कुछ ही देर बाद सिराज ने काफी तेज अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया था. सिराज की ट्रेविस हेड के साथ हुई बकझक पर अंपायर ने भी संज्ञान लिया और उन्हें हिदायत देते नजर आए.
ट्रेविस हेड ने खेली शानदार पारी
ट्रेविस हेड ने एडिलेड में तीसरा टेस्ट शतक जमाया. वे गुलाबी गेंद में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे ज्यादा शतक मार्नस लाबुशेन के नाम है. ट्रेविस ने 111 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के के साथ शतक लगाया. उन्होंने आउट होने से पहले 141 गेंद में 140 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने 300 का आंकड़ा पार किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 87.3 ओवर में 337 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: अद्भुत उपलब्धि! इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बना डाले 5 लाख रन, जानिए अब तक भारत ने कितने रन बनाए