IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने खेली ऐतिहासिक पारी, तीसरे टेस्ट में ट्रेविस के बाद लगाया शतक, भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसे
IND vs AUS: ट्रेविस हेड के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भी भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक लगा दिया है.
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाज पहली तीन सफलता के बाद विकेट के लिए तरस रहे हैं. जबकि दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के शतक ठोकने के बाद स्टीव स्मिथ ने भी शतक लगा दिया है. स्मिथ ने 185 गेंद में 100 रन बनाए. अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए.
स्टीव स्मिथ का यह टेस्ट क्रिकेट में 33 वां शतक है. भारतीय गेंदबाजी में आकाशदीप के 82वें ओवर में तीसरी गेंद में 1 रन लेकर स्मिथ ने शतक पूरा किया है. इसके साथ ही स्मिथ भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं उन्होंने टीम इंडिया के विरुद्ध 41 पारियों में 10 शतक लगाए हैं, जबकि इंग्लैंड के जो रूट ने 55 पारियों में 10 शतक लगाए हैं.
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज
41 पारियों में 10: स्टीवन स्मिथ
55 पारियों में 10: जो रूट
30 पारियों में 8: गैरी सोबर्स
41 पारियों में 8: विव रिचर्ड्स
51 पारियों में 8: रिकी पोंटिंग
स्मिथ का यह शतक 12 मैच और 24 पारियों के बाद आया है. वे पिछले 12 मैच से किसी बड़ी पारी को तरस रहे थे. लेकिन घरेलू मैदान पर वह भारत के विरुद्ध काफी सफल रहे हैं. उन्होंने पिछली 11 पारियों में 874 रन बनाए हैं. जिसमें 6 शतक शामिल हैं. हालांकि पिछली 7 पारियों में वे संघर्ष करते नजर आए थे. शतक लगाने के बाद स्मिथ अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कैच आउट हो गए. स्मिथ ने अपने स्कोर में केवल एक रन का इजाफा किया और 190 गेंद में 101 रन बनाकर कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा कर आउट हुए. स्मिथ से पहले ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ शतक लगाया. इन दोनों ने मिलकर 241 रन की साझेदारी की. यह भारत के खिलाफ ब्रिसबेन मैदान पर अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.
स्टीव स्मिथ का बल्ले ने पूरे 535 दिन बाद शतक उगला है. लेकिन इस शतक ने स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. स्मिथ ने जहां 33 शतक लगाए हैं तो सबसे ज्यादा शतक लगाने में रिकी पोटिंग 41 शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज
41 – रिकी पोंटिंग
33 – स्टीव स्मिथ
32 – स्टीव वॉ
30 – मैथ्यू हेडन
29 – डॉन ब्रैडमैन
तीन डक के बाद ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक, भारत के खिलाफ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
ऋषभ पंत ने किया कमाल, भारतीय विकेटकीपिंग इतिहास में ऐसा करने वाले बने तीसरे विकेटकीपर