IND vs AUS: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच काफी रोमांचक हो चला है. भारत ने आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह की गैर मौजूदगी में कमाल की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 58 रन पर ही गिरा दिए. उन्होंने तीसरा विकेट स्टीव स्मिथ का लिया. लेकिन यह कोई सामान्य विकेट नहीं था. उन्होंने स्मिथ को 10,000 टेस्ट रन पूरा करने से बस 1 रन पहले ही आउट कर दिया.
कृष्णा ने ऑफ स्टंप के बाहर एक छोटी उठती हुई गेंद फेंकी, जिसे स्मिथ ने गलत समझा. इसे रोकने की कोशिश में स्मिथ के बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद को गली में गई, जहां यशस्वी जायसवाल ने अपने दाहिने ओर गोता लगाकर एक शानदार लो कैच पूरा किया. शनिवार को वह स्लिप में पांच रन पहले ही आउट हो गए थे. फिर 24 घंटे बाद, सिडनी में पिंक टेस्ट के जेन मैकग्राथ डे के दौरान 40,000 के करीब दर्शकों के सामने अपने कैरियर के कुल 9999 टेस्ट रन बनाकर आउट हो गए. वह महेला जयवर्धने के बाद 9999 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
स्मिथ को इस टेस्ट में अपने 10,000 टेस्ट रन पूरा करने के लिए 38 रन बनाने थे. लेकिन पहली पारी में वे 33 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का ही शिकार बने. उन्हें स्लिप में केएल राहुल ने कैच आउट किया था. दूसरी पारी में उन्हें केवल 5 रन बनाने थे, लेकिन इस बार भी वे केवल 4 रन बनाकर कृष्णा की गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट हो गए. स्मिथ को अब 10,000 रन बनाने वाले 15वां बल्लेबाज बनने के लिए इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में होने वाले पहले टेस्ट तक इंतजार करना होगा.
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की तकलीफ से जूझ रहे हैं और तीसरे दिन उनकी जगह विराट कोहली कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम में गजब का उत्साह भर दिया है. भारतीय गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट 104 रन पर गिरा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया कम स्कोर का पीछा बिल्कुल आराम से कर रहा है. भारत को इस मैच में जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है. भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे है.
विराट ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों का उड़ाया मजाक, जेब निकालकर ‘सैंडपेपर विवाद’ की दिलाई याद