IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ विश्व क्रिकेट में हासिल की सबसे बड़ी उपलब्धि
IND vs AUS: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया है. वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. IND vs AUS: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया है. वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. Steve Smith Record Century
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न में कल 26 दिसंबर से शुरू हुआ. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए. उसके शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक बनाया. स्टीव स्मिथ भी कल पचास रन बनाकर अविजित लौटे थे, आज 27 दिसंबर को उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपना 34वां शतक पूरा किया. इसके साथ ही स्टीव ने विश्व क्रिकेट में भारत के खिलाफ महान उपलब्धि हासिल करते हुए सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है.
स्टीव स्मिथ ने इस मैच में शतक पूरा करते ही भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इंडिया के विरुद्ध 11वां शतक बनाया है. वे अब शतक लगाने के मामले में जो रूट से भी आगे निकल गए हैं. पिछले मैच में भी उन्होंने शतक लगाकर रूट की बराबरी की थी. स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करते हैं. स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में 10 पारियों में से 7 में शतक लगाए हैं. पिछली 10 पारियों में उनका स्कोर 162*, 133, 192, 117, 0, 131, 36, 0, 101, 103* रहा है. वे भारत के खिलाफ शानदार लय में हैं.
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
43 पारियों में- 11: स्टीव स्मिथ
55 पारियों में- 10: जो रूट
30 पारियों में- 8: गैरी सोबर्स
41 पारियों में- 8: विव रिचर्ड्स
51 पारियों में- 8: रिकी पोंटिंग
एक साथ चार दिग्गजों को पछाड़ा
स्मिथ का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यह पांचवां शतक है. भारतीय गेंदबाजी के 101वें ओवर में नीतीश रेड्डी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्टीव ने शतक पूरा किया. उन्होंने अपने इस शतक की बदौलत एक साथ 4 दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. विश्व क्रिकेट में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने यूनिस खान, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा और माहेला जयवर्धने को पछाड़ दिया है. उन्होंने सबसे कम पारियों (113) में 34 शतक लगाए हैं. यूनिस खान ने 118 तो सुनील गावस्कर ने 125 पारियों में इतने शतक लगाए थे. वहीं लारा ने 131 तो जयवर्द्धने ने 149 पारियों में 34 शतक लगाए थे.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक
स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है. यह शतक उनका इस टूर्नामेंट में 10वां शतक है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का 9 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा है.