IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पिच पर दौड़े तो बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, अंपायर को भी सुना दी खरी-खरी

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पिच पर दौड़ने को लेकर सुनील गावस्कर बुरी तरह भड़के नजर आए. उन्होंने अंपायर को भी इस बात पर ध्यान देने पर कमेंट किया.

By Anant Narayan Shukla | December 26, 2024 2:09 PM
an image

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोनों टीमें पूरा जोर लगा रही हैं. इस मैच की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच पहले दिन ही कई बार स्लेजिंग हो चुकी है. भारतीय टीम आज के मैच में काफी ज्यादा आक्रामक नजर आ रही है. पहले विराट कोहली सैम कोंस्टास के साथ उलझ गए उसके बाद विराट ने सिराज को भी सलाह दी कि इनके हंस कर बात मत करना. इसी बीच मैच के दौरान मार्नस लाबुशेन पिच पर दौड़ते नजर आए, जिस पर सुनील गावस्कर अंपायर के ध्यान न देने पर भड़के नजर आए. 

सुनील गावस्कर इस बात से काफी नाराज दिखे कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पिच पर दौड़ लगा रहे हैं. इरफान पठान ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा मार्नस लाबुशेन को इस मसले पर शिकायत भरे लहजे में समझाते दिख रहे हैं कि वे पिच पर न दौड़ें. जिस पर सुनील गावस्कर ने कहा कि सैम कोंस्टास भी इसी तरह पिच पर दौड़ रहे थे. वो बिल्कुल सीधा ही पिच पर भागता रहा था और उसको कुछ किसी ने बोला नहीं. इरफान ने कहा कि ये काम अंपायर का है. सुनील गावस्कर ने तल्खी भरे अंदाज में कहा कि अंपायर वहां सिर्फ देख रहे हैं, जो बातचीत चल रही है रोहित शर्मा और मार्नस के बीच. अंपायर सिर्फ देख रहा है. 

पिच पर दौड़ने से तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती. अगर खिलाड़ी पिच पर दौड़ते हैं तो पिच की मिट्टी उखड़ने लगती है, जिसकी वजह से तेज गेंदबाज की गेंद पड़ने के बाद धीमी हो सकती है. इसी बात भारतीय कप्तान नाराज दिखे. उनके साथ-साथ विराट कोहली ने भी इस बात पर निराशा जताई. 

चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनके इस निर्णय को सही साबित करते हुए उसके शीर्ष क्रम के सभी चारों बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक लगाया. सैम कोंस्टास (60 रन) ने अपने डेब्यू मैच में ही पचासा जड़ा तो इस सीरीज में लगातार विफल रहे उस्मान ख्वाजा (57 रन) ने भी फिफ्टी ठोक दी. उनके अलावा मार्नस लाबुशेन (72 रन) और स्टीव स्मिथ ने भी अर्द्धशतक पूरा किया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 86 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए. स्टीव स्मिथ लगातार दूसरे मैच में शानदार पारी खेलने के बाद 68 रन पर नाबाद है, उनके साथ कप्तान पैट कमिंस भी 8 रन बनाकर अविजित लौटे. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि आकाशदीप, जडेजा और सुंदर ने 1-1 विकेट लिए.

हो गया बवाल…, विराट को लग सकता है तगड़ा झटका, कोंस्टास से विवाद पर आईसीसी की पैनी नजर

IND vs AUS: सिराज की कातिलाना गेंद, दर्द के मारे छटपटाते नजर आए मार्नस लाबुशेन, Video

Exit mobile version