IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच में लगातार एक के बाद धमाके हो रहे हैं. पहले विराट कोंस्टास विवाद हुआ तो उसके बाद उसी मामले में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के रुख ने तमाशा बना दिया. इसी बीच मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत के एक शॉट पर सुनील गावस्कर ने उनकी जमकर कोसा. आलोचना करते हुए कहा यह पूरी तरह बेवकूफी भरा शॉट है. उन्हें भारतीय ड्रेसिंग रूम में नहीं बल्कि दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए.
ऋषभ पंत आज 28 दिसंबर को बैटिंग करने उतरे तो पूरी तरह लय में नजर आ रहे थे. भारतीय पारी के 56वें ओवर में स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी करने आए. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पेट में जा लगी. ऐसा लगा कि गेंद उन्हें जोर से लगी और वे दर्द में हैं. लेकिन वे उठे और दूसरी गेंद पर फिर उन्होंने वही शॉट खेला और थर्ड मैन पर नाथन लियोन के हाथों कैच आउट हो गए. ऋषभ पंत ने नाजुक मौके पर अपना विकेट ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट कर दिया. वे 37 गेंद पर 3 चौके के साथ 28 रन बनाकर आउट हो गए. चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन उनका गैरजिम्मेदाराना रवैया सुनील गावस्कर को खटक गया.
भारतीय ड्रेसिंग रूम में नहीं दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए
एबीसी स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, “स्टुपिड! स्टुपिड! स्टुपिड! आपके सामने दो फील्डर खड़े हैं और फिर भी आप ऐसा कर रहे हैं. आप पिछला शॉट चूक गए और देखिए आप फिर कहां आउट हुए. डीप थर्ड मैन पर आप कैच आउट हुए. ऐसा करना विकेट फेंकना है. भारत वैसी स्थिति में नहीं है, आपको परिस्थिति समझनी होगी, आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका नैचुरल खेल है. मुझे क्षमा करें लेकिन यह आपका नैचुरल गेम नहीं है. यह एक बेवकूफी भरा शॉट है. इससे आपकी टीम को आप बुरी परिस्थिति में जा रही है. गावस्कर ने आगे कहा कि ऋषभ पंत को भारतीय ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए, उन्हें दूसरी ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए. ऋषभ पंत के लापरवाही भरे शॉट पर सुनील गावस्कर ने ऐसा बयान दिया कि वह वायरल हो गया.
नीतीश कुमार रेड्डी ने संभाली भारतीय पारी
भारत कल के स्कोर 164 रन पर 5 विकेट से आगे खेलने उतरा. ऋषभ और जडेजा ने छठवें विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की. लेकिन ऋषभ पंत के गैरजिम्मेदाराना शॉट ने 191 रन पर भारत ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया. उनके आउट होने के बाद भारत की स्थिति और भी नाजुक हो गई थी. लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी ने पहले जडेजा और फिर वाशिंगटन सुंदर के साथ शानदार साझेदारी करते हुए भारत के ऊपर से फॉलोऑना का खतरा टालते हुए ऑस्ट्रेलिया की लीड को 150 रन से कम पहुंचा दिया.
मैं झुकेगा नहीं! नीतीश रेड्डी ने फिफ्टी जड़कर पुष्पा स्टाइल में मनाया जश्न, Video