24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: हार के बाद छलका हरमनप्रीत कौर का दर्द, बोलीं- गोल्ड ना जीतने का रहेगा हमेशा पछतावा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खिताबी मुकाबले में फिर से बल्लेबाजी पतन पर निराशा व्यक्त की और स्वीकार किया कि उनकी टीम को फाइनल में लगातार एक जैसी गलतियां दोहराने से बचना होगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में मिली करारी हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी निराश हैं. सिल्वर मेडल जीतने के बाद उन्होंने कहा, गोल्ड मेडल ना जीत पाने का हमेशा पछतावा रहेगा.

फाइनल में हार के बाद साथी खिलाड़ियों पर भड़कीं कप्तान हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खिताबी मुकाबले में फिर से बल्लेबाजी पतन पर निराशा व्यक्त की और स्वीकार किया कि उनकी टीम को फाइनल में लगातार एक जैसी गलतियां दोहराने से बचना होगा. महिला क्रिकेट को पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया जिसमें भारतीय टीम के पास स्वर्ण पदक जीतने का सुनहरा मौका था. भारत हालांकि फाइनल में फिर से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और ऑस्ट्रेलिया से नौ रन से हार गया. इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाजी उसी तरह से लड़खड़ा गई जैसे कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्वकप और 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप के दौरान देखने को मिला था.

Also Read: CWG 2022: जानें कौन हैं एल्डोस पॉल, पहली बार ट्रीपल जंप में भारत को दिलाया गोल्ड

हरमनप्रीत ने बताया क्यों हारी टीम इंडिया

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, हर बार बड़े फाइनल्स में हम (बल्लेबाजी में) लगातार एक जैसी गलतियां दोहरा रहे हैं. यह ऐसी चीज है जिसमें हमें सुधार करना होगा. उन्होंने कहा, हम लीग चरण या द्विपक्षीय शृंखलाओं में इस तरह की गलतियां नहीं करते हैं. यह कहीं ना कहीं हमारे दिमाग में घर कर गई है.

हमेशा एक अतिरिक्त बल्लेबाज की तलाश : हरमनप्रीत

हरमनप्रीत ने कहा, मैं हमेशा एक अतिरिक्त बल्लेबाज की तलाश में रहती हूं. अभी हम इस पर काम कर रहे हैं. एक बार हम इसे हासिल कर लेंगे तो फिर बल्लेबाजी पतन से उबर जाएंगे. उन्होंने कहा, दो विकेट गंवाने के बाद जेमिमा और मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह उस समय की जरूरत थी. आपको संयमित होकर खेलने की जरूरत थी. हम वास्तव में लक्ष्य के करीब थे. हरमनप्रीत ने कहा, अगर मैं या पूजा (वस्त्राकर) में से कोई टिका रहता तो हम मैच जीत सकते थे. लेकिन यह खेल का हिस्सा है. कई बार कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती हैं. हमें यहां काफी कुछ सीखने को मिला.

खराब शॉर्ट खेलकर भारत ने गंवाया विकेट

भारत को अंतिम छह ओवर में 50 रन की दरकार थी और उसके पास आठ विकेट बचे हुए थे. भारत को तब आसानी से जीत दर्ज करनी चाहिए थी लेकिन उसने बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन के कारण 13 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए. हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिगेज ने 96 रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें