हार्दिक पंड्या की गैर हाजरी में इस खिलाड़ी को मिल सकता है टी20 में कप्तानी का मौका
विश्व कप के समाप्ति के तुरंत बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 टूर्नामेंट खेलेगी. भारतीय टीम के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या चोट के कारण मैच से बाहर हैं. उनकी जगह पर सूर्या या रुतुराज गायकवाड़, दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को मिलेगा टीम का कमान संभालने का मौका.
भारत की धरती पर खेले जा रहे विश्व कप अभियान अब अपने अंतिम चरण कि और प्रस्थान कर चुका है. भारतीय टीम का प्रदर्शन विश्व कप में बेहतरीन रहा है. अभी तक खेले गए आठ मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. भारतीय टीम विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलें के लिए उतरेगा. वहीं विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्व कप के समाप्ति के तुरंत बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 टूर्नामेंट खेलेगी. घरेलू टी20 सीरीज की घोषणा विश्व कप सेमीफाइनल के बाद की जाएगी. भारतीय टीम के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई संभावना व्यक्त कर रही है कि हार्दिक, 10 दिसंबर से डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज से पहले ठीक हो जाएंगे. हार्दिक को फिट घोषित किए जाने और चयन के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय है.
सूर्यकुमार यादव या रुतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं टीम का नेतृत्व
हार्दिक के नहीं होने के वजह से ये एक चिंता का विषय बन गया है कि टी20 में भारतीय टीम का नेतृत्व कौन करेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी 20 टूर्नामेंट में भारतीय टीम के पास दो विकल्प निकलकर सामने आ रही है. इसमें पहला नाम भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और टी20 टीम के उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव का आ रहा है. उपकप्तान होने की वजह से संभावना व्यक्त की जा रही है कि सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम की कमान सौंपी जाएगी. वहीं दूसरी तरफ आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने वाले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी ये मौका दिया जा सकता है. दरअसल, बात ये है कि एशियन गेम्स में पहली बार क्रिकेट को जगह दी गई. हांगझोऊ में खेले गए एशियाई खेलों में भारतीय टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ ने संभाली थी और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की थी और स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.