IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से होने जा रही है. दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला को मोहाली में खेला जाएगा. जिसके लिए गुरूवार को एरोन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम मोहाली पहुंच गई है. जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. वहीं भारतीय टीम आज मोहाली पहुंचेगी.
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. दोनों ही खिलाड़ी चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाए थे. इनके पास अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने का मौका होगा. साथ ही मोहम्मद शमी ने आखिरी बार टी 20 विश्व कप 2021 में भारत के लिए टी 20 खेला था. इसके अलावा, टी 20 विश्व कप के लिए अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से आराम दिया गया है. वहीं केएल राहुल के फॉर्म पर भी सबकी नजर होगी क्योंकि उन्हें भी अभी फॉर्म में आना बाकी है.
Also Read: ICC T20 Word Cup के लिए श्रीलंकाई टीम की घोषणा, इन तेज गेंदबाजों की हुई वापसी
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 20 सितंबर से होगा. पहला मैच पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
पहला टी20 मैच, 20 सितम्बर (मोहाली)
दूसरा टी20 मैच, 23 सितम्बर (नागपुर)
तीसरा टी20 मैच, 25 सितम्बर (हैदराबाद)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर.
आरोन फिंच, सीन अब्बोट, एस्टन अगर, पेट कमिंस, टिम डेविड, नेथन एलिस, कैमेरॉन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जेम्पा.