Loading election data...

IND vs AUS T20 Series: आज भारत पहुंचेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, 20 सितंबर से होगा मुकाबला, जानें पूरा शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच तीच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. एरोन फिंच के नेतृत्व में गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2022 10:30 AM
an image

IND vs AUS T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. 20 सितंबर से शुरू हो रहे इस सीरीज के लिए एरोन फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम आज भारत पहुंचेगी. इसी साल अक्टूबर-नम्बंर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. ऐसे में डेविड वॉर्नर को इस सीरीज से आराम दिया गया है जबकि मिच मार्च, मिशेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस चोटिल हैं. वहीं टीम इंडिया 16 सितंबर को मोहाली पहुंचेगी और प्रैक्टिस शुरु करेगी.

IND vs AUS: बुमराह, पटेल और शमी को मिला मौका

गौरतलब है कि BCCI ने इसी सोमवार को भारतीय टीम स्क्वॉड का एलान किया था जबकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा पहले ही कर दी गयी थी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. इनके पास अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने का मौका होगा. बता दें कि हर्षल और बुमराह चोटों से वापस आ रहे हैं, साथ ही मोहम्मद शमी ने आखिरी बार टी 20 विश्व कप 2021 में भारत के लिए टी 20 खेला था. इसके अलावा, टी 20 विश्व कप के लिए अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से आराम दिया गया है.

Also Read: Legends League Cricket 2022: कल से शुरू होगा ‘बॉस लोगों का गेम’, यहां जानें पूरा शेड्यूल, वेन्यू और सबकुछ
IND vs AUS: भारतीय टीम स्कवॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम स्कवॉड

सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा.

IND vs AUS टी20 सीरीज शेड्यूल

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 20 सितंबर से होगा. पहला मैच पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

पहला टी20 मैच, 20 सितम्बर (मोहाली)

दूसरा टी20 मैच, 23 सितम्बर (नागपुर)

तीसरा टी20 मैच, 25 सितम्बर (हैदराबाद)

Exit mobile version