IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इन 5 बड़े कारणों से मिली करारी हार, देखें तस्वीरें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मोहाली में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से इस लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 11:44 AM
undefined
Ind vs aus t20 series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इन 5 बड़े कारणों से मिली करारी हार, देखें तस्वीरें 7

IND vs AUS T20 Series: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 विकेट से मात दी. मोहाली में खेले गए पहले टी20 में इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों के बड़े स्कोर को चार गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम की हार की वजह खराब फील्डिंग रही जिसमें टीम ने 3 कैच टपकाये. इसके अलावा कई और कारणों से भारत को हार झेलनी पड़ी. तो आइए जानते हैं क्या रही इस करारी हार की वजह?

Ind vs aus t20 series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इन 5 बड़े कारणों से मिली करारी हार, देखें तस्वीरें 8

टीम ने कई महत्वपूर्ण कैच छोड़े

टीम इंडिया के हार का एक बड़ी वजह उसकी खराब फील्डिंग रही. भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कई जीवनदान दिये. टीम ने इस मैच के महत्वपूर्ण मौके पर 3 कैच टपकाएं. भारत के ओर से अक्षर पटेल ने ग्रीन का कैच और केएल राहुल ने स्टीव स्मिथ का कैच गिरा छोड़ दिए, जिसका खामियाजा टीम को हार से चुकाना पड़ा.

Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का अर्धशतक बेकार
Ind vs aus t20 series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इन 5 बड़े कारणों से मिली करारी हार, देखें तस्वीरें 9

खराब गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी ने काफी निराश किया है. भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने मिलकर 101 रन दिए, जोकि टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज माने जा रहे थे. अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नाराजगी जताई.

Ind vs aus t20 series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इन 5 बड़े कारणों से मिली करारी हार, देखें तस्वीरें 10

भुवी का 19वां ओवर पड़ा भारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार को 19वां ओवर देना भारतीय टीम को काफी भारी पड़ा. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार 19वां ओवर लेकर आए जिसमें भुवी काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने इस ओवर में 16 रन खर्च कर मैच को लगभग खत्म कर दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में अपने 4 ओवर में 52 रन खर्च किए.

Ind vs aus t20 series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इन 5 बड़े कारणों से मिली करारी हार, देखें तस्वीरें 11

चहल का खराब फॉर्म

भुवनेश्वर कुमार की तरह भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने भी इस मैच में निराश किया. उन्होंने अपने स्पेल के 3.2 ओवर में 42 रन लुटाकर सिर्फ एक विकेट अपने नाम किया. उन्हें यह विकेट मैच के अंतिम ओवर में मिला जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 2 रनों की जरूरत थी.

Ind vs aus t20 series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इन 5 बड़े कारणों से मिली करारी हार, देखें तस्वीरें 12

वेड को रोकने में नाकाम रहे गेंदबाज
मोहाली में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने मैच के अंतिम ओवरों में 21 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलायी. यहां कोई भी भारतीय गेंदबाज वेड को परेशान नहीं कर पाया.

Next Article

Exit mobile version