IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत को सीरीज जीतने की उम्मीद बनाए रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा.
केएल राहुल ने विदर्भ स्टेडियम में दो टी20 मुकाबले खेले हैं. दोनों मैचों में राहुल ने अर्धशतक लगाया है. उन्होंने यहां पहला टी20 इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में खेला था. इस मैच में उन्होंने 47 गेंदों में 71 रन बनाए थे. राहुल ने दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में खेला था, यहां उन्होंने 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी. बता दें कि केएल राहुल ने सीरीज के पहले मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 55 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा ने विदर्भ में पहला मैच 2009 में खेला था. श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मैच में रोहित शर्मा 3 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. रोहित ने विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कुल 3 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं और तीनों पारी में उन्होंने कुल 10 रन ही बनाए हैं.
भारत के स्टार ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने भी यहां 2 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. दो पारियों में उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए हैं. यहां उनका बल्ला बिलकुल नहीं चला है. वहीं हार्दिक पांड्या ने भी तूफानी पारी खेली थी.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया: सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा.