Loading election data...

IND vs AUS T20 Series: रोहित शर्मा की कप्तानी पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, बोले- चिंता की बात नहीं

सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा का बचाव करते हुए कहा कि 'भारत ने पिछले दो-तीन मैच हारे हैं. लेकिन भारत का ग्राफ बहुत अच्छा है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा का ग्राफ देखिए. उन्होंने अच्छा किया है. उनका जीत का प्रतिशत 82 प्रतिशत है. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.'

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2022 12:42 PM
an image

IND vs AUS T20 Series: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत को एशिया कप 2022 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. गांगुली ने कहा, ‘टीम का ग्राफ अच्छा है इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.’

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 82 फीसदी मैच जीते हैं: गांगुली

सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा का बचाव करते हुए कहा कि ‘भारत ने पिछले दो-तीन मैच हारे हैं. लेकिन भारत का ग्राफ बहुत अच्छा है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा का ग्राफ देखिए. उन्होंने अच्छा किया है. उनका जीत का प्रतिशत 82 प्रतिशत है. उन्होंने लगभग 35 मैचों में कप्तानी की थी और केवल 3-4 मैच ही हारे. मैं जानता हूं कि रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ वास्तव में टीम को लेकर चिंतित है. मुझे उम्मीद है कि वे नागपुर में वापसी करेंगे. मैं 2 या 3 नुकसान के बारे में बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं.’

Also Read: IND vs AUS T20 Series: क्या बारिश में धुल जाएगा दूसरा टी20 मैच? यहां जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI
पहले टी20 में खराब गेंदबाजी के कारण मिली थी हार

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. मैच में भारत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक रन बनाने थे, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम इस मुकाबले में हार गई. इसकी वजह डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी रही. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी गेंदबाजों को इस हार का जिम्मेदार ठहराया था. ऑस्ट्रेलिया पहले मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली है. ऐसे में भारतीय टीम को अब दूसरे टी20 में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. बता दें कि दूसरा टी20 मैच 23 सितम्बर को नागपुर में खेला जाना है.

Exit mobile version